scorecardresearch
 

अडानी ग्रुप के एक निर्माणाधीन डेटा सेंटर में आग, वेल्डिंग के दौरान हुआ हादसा

अडानी ग्रुप के एक निर्माणाधीन डेटा सेंटर में आग की घटना सामने आई है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 62 के औद्योगिक केंद्र में स्थित इमारत में मंगलवार रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर आग लग गई. हालांकि उसे जल्द ही बुझा लिया गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली से सटे नोएडा में अडानी ग्रुप के एक निर्माणाधीन डेटा सेंटर में वेल्डिंग के काम के दौरान मामूली आग लग गई. अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 62 के औद्योगिक केंद्र में स्थित इमारत में मंगलवार रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर आग लग गई. हालांकि उसे जल्द ही बुझा लिया गया.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि इस सब में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. चौबे ने कहा, "सेक्टर 62 में अडानी कोनेक्स डेटा सेंटर के निर्माणाधीन स्थल पर वेल्डिंग कार्य के दौरान कुछ थर्मोकोल और प्लास्टिक शीट में आग लग गई. दमकल यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझा लिया गया."

अडानी कोन्नेक्स वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, नोएडा में अडानी समूह के आगामी डाटा सेंटर की क्षमता 100 मेगावाट आईटी भार की होने की उम्मीद है और इस साल के अंत तक सेवा के लिए खुल जाएगा.

बता दें कि बीते महीने अडानी ग्रुप तब चर्चा में आया था जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई और गौतम अडानी का पूरा का पूरा साम्राज्य हिल गया. भारत से लेकर पूरी दुनिया में सिर्फ और सिर्फ अडानी की चर्चा होने लगी. कहां तो केवल 10 दिन पहले गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी थे. लेकिन फिर उनकी संपत्ति रसातल में चली गई. हिंडनबर्ग से मिले झटके के बाद अडानी ग्रुप के शेयर लगातार औंधे मुंह गिरते गए. एक अनुमान के मुताबिक अडानी को 10 दिन में करीब 9 लाख करोड़ रुपये का घाटा देखा.

Advertisement

अडानी मामले में ताजा अपडेट की बात करें तो अडानी ग्रुप के शेयरों में एक बार फिर से गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है. बीते महज तीन कारोबारी दिनों में ही Adani Group के मार्केट कैप में करीब 80,000 करोड़ रुपये की कमी आई है. इसका असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर भी पड़ा है और वे अरबपतियों की लिस्ट में एक बार फिर नीचे खिसक गए हैं. 

24वें पायदान पर खिसके अडानी 

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, बीते कुछ समय में हिंडनबर्ग का असर कम होने और अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई तेजी की दम पर Gautam Adani अरबपितयों की लिस्ट में 21वें पायदान पर पहुंच गए थे. लेकिन बीते तीन दिन में उनकी कंपनियों के शेयर भरभराकर टूटे हैं, जिसके चलते अब वे तीन पायदान नीचे खिसककर 24वें नंबर पर आ गए हैं. मंगलवार को कारोबार खत्म होने पर Adani Group की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी 10 कंपनियों के स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए थे.

 

Advertisement
Advertisement