पश्चिम बंगाल में साउथ 24 परगना के जयनगर में नाबालिग लड़की के रेप के आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने पूछताछ के दौरान पुलिस हिरासत में अपराध स्वीकार किया, लेकिन रेप के आरोपों से उसने इनकार किया है. बीते दिनों इस वारदात के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. उसके खिलाफ रेप और मर्डर के केस दर्ज किए गए थे.
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोस्ताकिन सरदार ने कहा कि कई कोशिशों के बाद वह लड़की का रेप नहीं किया, लेकिन गला दबाकर उसकी हत्या जरूर कर दी. मसलन, उसने दुष्कर्म के आरोपों को खारिज किया है, लेकिन हत्या की बात कबूल की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी ने अपनी साइकिल ली और अपने घर लौट गया, जहां उसने रात का खाना खाया और सो गया.
यह भी पढ़ें: कोलकाता कांड: दुर्गा पूजा के दौरान जेल में संजय रॉय और संदीप घोष को मिलेगा मटन बिरयानी-फिश करी सहित ये खास व्यंजन
ट्यूशन से लौट रही लड़की से रेप की कोशिश और मर्डर
हैरानी की बात यह है कि हत्या के बावजूद आरोपी को अपने किए का कोई पछतावा नहीं है. पुलिस के मुताबिक, मोस्ताकिन सरदार ने अपराध करने के बाद भी बिना किसी तनाव के रात को अच्छी नींद ली, जो उसकी बेरहमी और निर्ममता को दर्शाता है. पीड़िता की मुलाकात मोस्ताकिन सरदार से शुक्रवार की शाम 7:30 बजे हुई थी, जब वह ट्यूशन से घर लौट रही थी.
आरपी ने उसे घर छोड़ने की अपील की, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसे एक सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की. जब वह अपने प्रयास में विफल रहा, तो उसने गला दबाकर लड़की की हत्या कर दी और शव को फेंक दिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-कोलकाता में महंगा हुआ सोना, जानें आपके शहर में आज क्या है 22-24 कैरेट गोल्ड का भाव
बेकाबू भीड़ ने की आगजनी
जयनगर में शनिवार की सुबह दस साल की नाबालिग लड़की का शव मिलने पर गुस्साई भीड़ ने पुलिस चौकी में आगजनी की और पुलिस पर पथराव भी किया. चौकी के बाहर कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई, जिससे पुलिसकर्मियों को वहां से निकल जाना पड़ा. मौके पर पहुंची भीड़ ने पुलिस टीम को घेरने की कोशिश की, लेकिन फिर भारी बलों की तैनाती की गई जिसने भीड़ को तितर-बितर किया.