कर्नाटक के मुलबागल शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, एक नाबालिग ने मामूली सी बात पर अपनी मां की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, नाबालिग ने अपनी मां की हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि ये घटना मुलबागल शहर में शुक्रवार को हुई, जब नाबालिग छात्र स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था. पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार नाबालिग ने अपनी मां से उसे नाश्ता देने के लिए कहा. जिससे उसने इनकार कर दिया. आरोपी की मां ने उससे कहा था कि वह उसका बेटा नहीं है.
इस बात से नाबालिग तैश में आ गया. इसके बाद उसने अपनी मां के सिर पर लोहे की रॉड से करारा प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस स्टेशन पहुंचा. नाबालिग ने एक वरिष्ठ स्टाफ सदस्य से बात करने का अनुरोध किया. फिर उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है.