scorecardresearch
 

दिल्ली में देर रात बदमाशों का आतंक, दरवाजे पर पत्थर बरसाए, फायरिंग की

दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में चार बदमाशों ने एक घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने घर के दरवाजे और खिड़की पर ना सिर्फ फायरिंग की, बल्कि ईंट और पत्थर भी फेंके. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है.

Advertisement
X
Open fire in Delhi
Open fire in Delhi

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं. इसकी बानगी 12 जनवरी को देखने को मिली, जब चार बदमाशों ने ना सिर्फ एक घर पर हमला कर दिया बल्कि बंदूक से फायरिंग भी की. मामला 12 जनवरी की देर रात करीब 12 बजे के आसपास का है. दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में चार बदमाशों ने एक घर पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने घर के दरवाजे और खिड़की पर ना सिर्फ फायरिंग की, बल्कि ईंट और पत्थर भी फेंके.

Advertisement

घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि चार बदमाश एक गली से गुजरते हैं. इस बीच वे सभी एक घर के सामने रुक जाते हैं और घर के दरवाजे पर जोर-जोर से लात मारने लगते हैं. इस बीच इनमें से एक शख्स ईंट उठाकर मकान की खिड़की पर जोर से मारता है. इस बीच चार लोगों में से एक हुडी (जैकेट) पहना शख्स हाथ में रखी रिवॉल्वर फायर कर देता है. हमलावरों में से एक शख्स बड़ा सा चाकू अपने हाथ में लिए रहता है, जिसे वह हवा में लहराता है. इस हंगामे को अंजाम देने के बाद चारों वहां से फरार हो जाते हैं.

चाकू से हमला कर किए थे कई वार

बता दें कि दिल्ली में इस तरह बदमाशों के वारदातों को अंजाम देने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. हाल ही में पिछले साल दिसंबर के महीने में दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्कूल के छात्र पर दो लड़कों ने जानलेवा हमला कर दिया था. स्कूली छात्र पर चाकू से हमला कर कई वार किए गए थे और साथ ही लात घूंसे से भी मारपीट की गई थी. मामला आदर्श नगर थाना इलाके के महात्मा गांधी रोड का था. 

Advertisement

CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हो गई थी घटना

पुलिस ने बताया था कि किसी विवाद को लेकर जहांगीरपुरी के रहने वाले दो लड़कों ने एक युवक का पीछा किया था. इसके बाद महात्मा गांधी मार्ग पर ही रोककर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी थी. दूसरा युवक जब मौके पर आया था तो उसके संग जबरदस्त तरीके से चाकू बाजी भी की गई थी. घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा था कि दो लड़कों ने स्कूली छात्र को पहले रोका और फिर मारपीट करने के बाद चाकू मारकर घायल कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement