scorecardresearch
 

कर्नाटक: उपद्रवियों ने हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों में तोड़फोड़ की

कर्नाटक पुलिस के अनुसार, 10 से ज्यादा मूर्तियों को तोड़ा गया है. पुलिस ने अरासिकेरे तालुक में डॉग स्क्वायड की मदद से उपद्रवियों की तलाश में सुराग जुटाए.

Advertisement
X
ये मूर्तियां एक संग्रहालय में रखी थीं. इनमें कुछ स्थापना के लिए तैयार थीं। (फोटो: स्क्रीनग्रैब)
ये मूर्तियां एक संग्रहालय में रखी थीं. इनमें कुछ स्थापना के लिए तैयार थीं। (फोटो: स्क्रीनग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कर्नाटक के हासन इलाके की घटना
  • उपद्रवियों ने 10 से ज्यादा मूर्तियां तोड़ीं

कर्नाटक के हासन जिले में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली. पूछताछ में कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

पुलिस का कहना था कि अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. घटना सोमवार (30 मई) की है. हासन जिले में हिंदू-देवताओं की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई. इन मूर्तियों को मालेकल्लू तिरुपति मंदिर संग्रहालय के प्रदर्शनी केंद्र में रखा गया था.

10 से ज्यादा मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई

पुलिस के अनुसार, 10 से ज्यादा मूर्तियों को तोड़ा गया है. पुलिस ने अरासिकेरे तालुक में डॉग स्क्वायड की मदद से उपद्रवियों की तलाश में सुराग जुटाए. उनकी पहचान के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है.

स्थापना के लिए रखी थीं मूर्तियां

बताया गया है कि जिन मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई है, वे कथित तौर पर स्थापना के लिए रखी थीं. इनमें कुछ निर्माणाधीन भी चल रही थीं. उपद्रवियों ने कथित तौर पर मूर्तियों को तोड़ने के लिए छड़ और लोहे की रॉड जैसे उपकरण का इस्तेमाल किया. पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास गौड़ा ने कहा कि मूर्तियों को एक निजी संग्रहालय में रखा गया था, जो मंदिर से संबंधित नहीं हैं. केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

अर्सिकेर की तहसीलदार विद्या राठौड़ ने घटना के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां एक संग्रहालय खोला जा रहा है, जिसके लिए मूर्तियों को तराशा जा रहा था. दोपहर 3 से 3:30 बजे के बीच करीब 4 से 5 बदमाश आए. इस दौरान मूर्ति बनाने का काम चल रहा था. उपद्रवियों ने मूर्तियों में तोड़फोड़ की. घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. हमने आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव भेजा है, इसे जल्द ही इंस्टॉल करवाया जाएगा. 

(इनपुट- कार्तिक)

Advertisement
Advertisement