मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर विजेता हरनाज कौर संधू बुधवार देर रात मुंबई पहुंचीं. यहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. इस दौरान करीबियों के साथ-साथ मुंबई पुलिस के जवानों ने भी हरनाज संग फोटो क्लिक कराए. हाथ में तिरंगा झंडा थामे मिस यूनिवर्स ने सभी स्वागतकर्ताओं का धन्यवाद किया.
मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर चडीगढ़ की हरनाज कौर संधू ने ब्यूटी पेजेंट की रेस में भारत की शान बढ़ाई है. 21 साल के लंबे समय के बाद भारत को ये खिताब मिला है.
#WATCH Miss Universe 2021 winner Harnaaz Kaur Sandhu arrives in Mumbai after winning the pageant pic.twitter.com/H1Eh0A1mtY
— ANI (@ANI) December 15, 2021
बता दें कि मिस यूनिवर्स बनने से पहले हरनाज ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था. फिर साल 2018 में हरनाज कौर को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया के टाइटल से नवाजा गया था. दो प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, जहां वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं.
मालूम हो कि हरनाज कौर संधू से पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. भारत ने अब तीसरी बार यह टाइटल अपने नाम किया है. भारत ने अब तीसरी बार यह टाइटल अपने नाम किया है, जिसका ताज हरनाज कौर संधू के सिर सजा है.