पॉक्सो कानून के तहत एक मामले का सामना कर रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को कहा कि POCSO एक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है. हम सरकार को इसे बदलने की गुहार लगाएंगे. बृजभूषण शरण सिंह 5 जून को अयोध्या में उनके द्वारा बुलाई गई संतों की रैली की तैयारियों के संबंध में एक बैठक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने दावा किया है कि रैली में 11 लाख साधु भाग लेंगे.
आपको बता दें कि विनेश फोगाट और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित देश के शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं, जिसमें एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई है.
बृजभूषण के खिलाफ 2 FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR दर्ज की हैं. जहां पहली FIR नाबालिग पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दर्ज की गई है. वहीं दूसरी FIR बालिग पहलवानों की शिकायत पर है.
'POCSO एक्ट का हो रहा दुरुपयोग'
बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया कि POCSO अधिनियम का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है. कैसरगंज के सांसद ने दावा किया, 'बच्चों, बुजुर्गों और संतों के खिलाफ इस कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है. यहां तक कि अधिकारी भी इसके दुरुपयोग से अछूते नहीं हैं.' उन्होंने कहा, 'महात्माओं के नेतृत्व में, हम सरकार को (POCSO) कानून बदलने के लिए मजबूर करेंगे. यह कानून कांग्रेस सरकार विभिन्न पहलुओं की जांच किए बिना लाई थी.'
इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी दोहराया कि उन पर लगे सभी आरोप झूठे हैं. बताते चलें कि खेल मंत्रालय ने पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने तक कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों को रद्द कर दिया है.