scorecardresearch
 

बंगाल का मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर मिथुन की 'सीधी बात'-बीजेपी कहेगी तो जरूर बनूंगा!

'सीधी बात' कार्यक्रम के होस्ट और वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने जब बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती से पूछा कि आपने खुद को कोबरा घोषित कर दिया है? तो इस पर मिथुन ने अपने चिपरिचित अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'कोई शक'. 

Advertisement
X
सीधी बात में मिथुन चक्रवर्ती
सीधी बात में मिथुन चक्रवर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'सीधी बात' कार्यक्रम में मिथुन चक्रवर्ती
  • मुख्यमंत्री कैंडिडेट होने के सवाल पर दिया जवाब
  • कहा- बंगाल में होगा बदलाव

पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच आजतक के 'सीधी बात' कार्यक्रम में फिल्म स्टार और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने तमाम सवालों के जवाब दिए. मिथुन बंगाल में बीजेपी के स्टार कैंपेनर हैं. वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत में मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल चुनाव से लेकर मुख्यमंत्री कैंडिडेट तक पर बेबाकी से जवाब दिए. 'सीधी बात' कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी कह दें तो वह ममता बनर्जी के खिलाफ भी चुनाव लड़ जाएंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ऐसा नहीं कहेंगे.  

Advertisement

'सीधी बात' कार्यक्रम के होस्ट और वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने जब बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती से पूछा कि आपने खुद को कोबरा घोषित कर दिया है? तो इस पर मिथुन ने अपने चिपरिचित अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'कोई शक'. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा मैं साफ दिल का आदमी हूं. जो मेरे दिल में आता है, वो बोल देता हूं. मैं मनुष्यनीति करता हूं, राजनीति नहीं.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या आप बंगाल के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं? तो इसके जवाब में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बीजेपी नेशनल पार्टी है, बहुत बड़ी पार्टी है, पार्टी का एक अपना स्ट्रक्चर है. अगर पार्टी को लगता है कि मुझमें मुख्यमंत्री बनने की योग्यता है तो निश्चित तौर पर बनूंगा. मिथुन ने कहा कि मेरी पार्टी में बहुत सारे लोग सीएम पद के काबिल हैं. सीएम का फैसला अलाकमान लेगा. इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता. 

Advertisement

प्रधानमंत्री जिस सीट से चुनाव लड़ते हैं, मिथुन दा की भी वहीं से चुनाव लड़ने की हिम्मत होगी? इस सवाल के जवाब में मिथुन ने कहा, 'नहीं मेरी हिम्मत नहीं होगी'. 

मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा कि मेरा और पश्चिम बंगाल के लोगों का रिश्ता किसी फिल्म स्टार या फैन का नहीं है, बल्कि यह रिश्ता दिल का है. उन्होंने कहा कि पीएम की चुनावी रैलियों में लोगों की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह उनको कितना प्यार करते हैं. आप इससे बंगाल में बदलाव का अंदाजा भी लगाया जा सकता है. 

उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में गरीबों की सेवा करने के लिए आया हूं. मैं उस वक्त भी मजदूर यूनियन से जुड़ा रहा, जब मैं स्टार था. मुझे TMC में लोगों की सेवा करने का मौका नहीं मिला. बीजेपी में पॉलिटिकल करियर बनाने नहीं आया.

बीजेपी में बाहर से आने वाले लोगों के सवाल पर मिथुन ने कहा कि दूसरों के फ्लॉप गिनाने से मेरी पिक्चर हिट नहीं होगी. मैं कोई राजनेता नहीं हूं. मैं खुद भी मानता हूं कि राज्यसभा के लिए फिट नहीं था.

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा मैं पीएम मोदी का बड़ा फैन हूं. पहले भी था और अभी भी हूं. उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख से बंगाल चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई थी. उनका नाम लेना सही नहीं होगा. वे राजनीति में नहीं है. उनका मेरा आध्यात्मिक रिश्ता है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement