scorecardresearch
 

'हम नहीं जीते तो बंगाल में हिंदू बंगाली नहीं बचेंगे...', बीजेपी के कार्यक्रम में बोले मिथुन चक्रवर्ती

पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने हाल के वर्षों में काफी मजबूती हासिल की है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अभी भी राज्य में मजबूत स्थिति में है. मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान को बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वे हिंदू वोटरों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (फाइल फोटो)
अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (फाइल फोटो)

प्रसिद्ध अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी चुनाव नहीं जीतती है, तो पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगालियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा.

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कहा, "हमें जीतना होगा, और इसका केवल एक कारण है. बांग्लादेश ने जो दिखाया है, उससे हमें सबक लेना चाहिए. अगर हम नहीं जीते तो पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगाली नहीं बचेंगे. अगर हम नहीं जीतते, तो बीजेपी समर्थक हिंदू बंगाली सुरक्षित नहीं रहेंगे. क्योंकि वे (विपक्ष) तैयार बैठे हैं और कह रहे हैं कि अगर वे फिर से सत्ता में आए तो हमें खत्म कर देंगे."

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्तिगत विचारधारा या पसंद-नापसंद को अलग रखकर बीजेपी उम्मीदवार को जिताने पर ध्यान दें. उन्होंने कहा, "अभी कोई भी दूसरी बात सोचने की जरूरत नहीं है. पहले हमें चुनाव जीतना है. मुझे यह पसंद नहीं या वह पसंद नहीं, यह बाद में देखेंगे. पहले बीजेपी उम्मीदवार को जिताओ, पार्टी को जिताओ. यह हमारे लिए फायदेमंद होगा."

Advertisement

बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने हाल के वर्षों में काफी मजबूती हासिल की है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अभी भी राज्य में मजबूत स्थिति में है. मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान को बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वे हिंदू वोटरों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं.बीजेपी के समर्थकों और हिंदू बंगाली समुदाय में इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement