scorecardresearch
 

मिजोरम के चंफाई में 1.13 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, असम के 3 लोग गिरफ्तार

मिजोरम के चंफाई जिले में असम राइफल्स ने 1.13 करोड़ रुपये मूल्य की 151.7 ग्राम हेरोइन जब्त कर असम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया. यह मादक पदार्थ एक तकिए के कवर में छिपाया गया था. इससे पहले, 14 मार्च को पुलिस ने जोखावथार में 4.722 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिसमें कुल आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मिजोरम के चंफाई जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास असम राइफल्स ने 1.13 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की और असम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों के अनुसार, 24 मार्च को गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स के जवानों ने जोखावथार गांव में एक मोबाइल चेक पोस्ट स्थापित किया. इस दौरान असम नंबर प्लेट वाली एक कार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई. जांच में कार से 12 पैकेट हेरोइन बरामद हुए, जिनका कुल वजन 151.7 ग्राम था.

Advertisement

असम राइफल्स के बयान के मुताबिक, यह हेरोइन एक तकिए के कवर में छिपाकर रखी गई थी. जब्त किए गए वाहन को भी अधिकारियों ने सील कर दिया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए राज्य के उत्पाद और मादक पदार्थ विभाग को सौंप दिया गया है.

इससे पहले, 14 मार्च को मिजोरम पुलिस ने जोखावथार गांव में 4.722 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी. यह इस साल मिजोरम में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है. शुरुआत में इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था.

बाद में जांच के दौरान 15 मार्च को आइजोल से दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक प्रमुख व्यापारी और एक बहुराष्ट्रीय खुदरा कंपनी का फ्रैंचाइजी था. पुलिस के अनुसार, ये लोग जब्त की गई हेरोइन की तस्करी में शामिल थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement