scorecardresearch
 

'असम राइफल्स ने मेरे काफिले को रोका...' मिजोरम के ऊर्जा मंत्री ने लगाया आरोप

मिजोरम के मंत्री एफ रोडिंगलियाना ने आरोप लगाया है कि असम राइफल्स के जवानों ने उनके काफिले को आइजोल की सीमा पर रोक दिया और कुछ देर तक उन्हें जाने नहीं दिया. हालांकि असम राइफल्स ने इस बात से इनकार किया है.

Advertisement
X
एफ रोडिंगलियाना ने आरोप लगाया है कि असम राइफल्स रोक दिया था.
एफ रोडिंगलियाना ने आरोप लगाया है कि असम राइफल्स रोक दिया था.

मिजोरम सरकार में ऊर्जा और बिजली मंत्री एफ रोडिंगलियाना ने आरोप लगाया है कि गुरुवार को उनके काफिले को आइजोल की सीमा पर असम राइफल्स के जवानों ने रोक दिया. हालांकि इस मामले में असम राइफल्स ने कहा है कि तलाशी अभियान चल रहा था, लेकिन मंत्री के काफिले को रोका नहीं गया.

Advertisement

रोडिंगलियाना ने असम राइफल्स पर आरोप लगाया कि जब वो गुरुवार को पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले से लौट रहे थे, तब असम राइफल्स ने उनके काफिले को रोक दिया.  जिसके बाद वहां तीखी बहस हो गई. उन्होंने कहा कि NH-54 पर आइजोल और तुइरियल के बीच गुरुवार को सुरक्षाकर्मी बैरिकेड लगाए थे. रोडिंगलियाना ने आगे कहा कि ये बताने के बावजूद भी कि वो मंत्री हैं, उनके काफिले को कुछ समय तक जाने नहीं दिया गया.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, रोडिंगलियाना ने कहा कि बैरिकेड पार करने के कुछ मीटर बाद ही तीन कर्मियों ने मुझे ये कहते हुए रोक दिया कि उन्हें उनके कमांडर ने ऐसा करने के लिए कहा है. मैंने तर्क दिया कि मैं ऊर्जा मंत्री हूं, लेकिन फिर भी कर्मियों ने कुछ देर तक हमें जाने नहीं दिया.

Advertisement

असम राइफल्स ने कहा काफिला अपने आप ही रुक गया

इस पूरी घटना पर असम राइफल्स ने बयान दिया है और दावा किया कि उन्होंने आइजोल-सीलिंग रोड पर अपने ज़ोखावसांग बेस से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर एक मोबाइल चेक पोस्ट लगाया था और मंत्री के काफिले को चेकिंग के दौरान क्लियर रास्ता दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि जहां वाहनों की जांच की जा रही थी वहां मंत्री का काफिला अपनी मर्जी से रुक गया. अधिकारी ने आगे कहा कि मंत्री के निजी सचिव ने गाड़ी से उतरकर वहां ड्यूटी पर तैनात जवानों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement