तमिलनाडु की एम के स्टालिन सरकार राज्य की 1 करोड़ गृहणियों के लिए 1000 रुपये मासिक भत्ता उनके बैंक खातों में डालेगी. इनमें मछली पकड़ने में सहायता करने वाली महिलाएं, निर्माण में काम करने वाली महिलाएं, हाईवे पर काम करने वाली महिलाएं, छोटी दुकानों और दफ्तरों में काम करने वाली महिलाओं को सहायता मिलेगी. हाल में पेश किए गए बजट में सरकार ने महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की थीं.
बजट में पेश घोषणाओं में सितंबर से घर की पात्र महिला मुखिया के लिए 1,000 रुपये मासिक सहायता योजना का एलान सबसे बड़ा रहा. राज्य के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागराजन ने अपने बजट भाषण में घोषणा करते हुए कहा था कि योजना के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक तौर-तरीकों पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया था कि इस योजना के लिए मौजूदा बजट में 7,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा अगले शैक्षणिक वर्ष से सभी 30,122 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सुबह के नाश्ते की योजना का विस्तार होगा.
बजट के मुख्य ऐलान
1,000 नई बसों की खरीद और अन्य 500 बसों के नवीनीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले रक्षा कर्मियों के लिए सोलैटियम 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये किया जाएगा. कोयम्बटूर और मदुरै में मेट्रो रेल सेवा शुरू की जाएगी. उत्तरी चेन्नई विकास पहल 1,000 करोड़ रुपये में शुरू की जाएगी.