scorecardresearch
 

मनरेगाः केंद्र सरकार ने बढ़ाईं मजदूरी की दरें, जानें किस राज्य में कितना हो रहा भुगतान?

केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत मजदूरी की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मजदूरी की दरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी राजस्थान में की गई है. राजस्थान में अब संशोधित वेतन 255 रुपये प्रति दिन है, जो कि 2022-23 में 231 रुपये था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत मजदूरी की दरों में संशोधन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि सबसे ज्यादा मजदूरी 357 रुपये (रोजाना) हरियाणा और सबसे कम मजदूरी 221 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दी जा रही है.

Advertisement

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 24 मार्च को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी की दरों में बदलाव की अधिसूचना जारी की.

मनरेगा-2005 की धारा 6 (1) के तहत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि केंद्र नोटिफिकेशन द्वारा लाभार्थियों के लिए मजदूरी की दरों को तय कर सकता है. लिहाजा मजदूरी की दरें 7 रुपये से लेकर 26 रुपये तक संशोधित की गई हैं. ये बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी.

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मजदूरी की दरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी राजस्थान में की गई है. राजस्थान में अब संशोधित वेतन 255 रुपये प्रति दिन है, जो कि 2022-23 में 231 रुपये था.

वही, बिहार और झारखंड ने पिछले साल की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत की वृद्धि की है. पिछले साल इन दोनों राज्यों में मनरेगा के तहत 210 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता था, अब इसे संशोधित कर 228 रुपये कर दिया गया है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जहां सबसे कम मजदूरी 221 रुपये दी जाती है. इन राज्यों में पिछले साल की तुलना में 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की की गई है. 2022-23 में इन दोनों राज्यों में  204 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जा रहा था. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन राज्यों ने सबसे कम बढ़ोतरी कर्नाटक, गोवा, मेघालय और मणिपुर ने की है. 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement