scorecardresearch
 

कर्नाटकः हुबली में हिंसक भीड़ ने किया थाने पर हमला, 12 पुलिसकर्मी घायल, शहर में धारा 144 लागू

कर्नाटक के हुबली में शनिवार की रात हिंसक भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 46 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सीएम बोम्मई ने कहा कि हमला संगठित रूप किया गया है. शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Advertisement
X
हुबली में भीड़ ने थाने पर पथराव किया था
हुबली में भीड़ ने थाने पर पथराव किया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
  • सीएम बोले- संगठित रूप से किया गया हमला
  • पुलिस ने अब तक 46 आरोपी गिरफ्तार किए हैं

हनुमान जयंती के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हुईं. दिल्ली के जहांगीरपुरी के अलावा कर्नाटक के हुबली में भी हिंसा हुई थी. यहां आधी रात को करीब एक हजार लोगों ने ओल्ड हुबली पुलिस थाने पर हमला किया. इस घटना में 12 पुलिस कर्मी घायल हो गए, जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हिंसा के इस मामले में पुलिस ने अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Advertisement

हुबली में हुई घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि ये घटना ऐसी लग रही है जैसे संगठित रूप से हमला किया गया हो. कई लोग थाने में पहुंच गए थे. वहीं प्रदेश के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये घटना पूर्व नियोजित हो सकती है. भड़काऊ तस्वीर लगाने वाले को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब हालात नियंत्रण में है.

केंद्रीय मंत्री शोबा करंदलाजे ने कहा कि भीड़ ने सिर्फ एक पोस्ट करने के मामले में कानून को अपने हाथ में लिया. जबकि लोग गिरफ्तारी की मांग भी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने थाने पर हमला करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कर्नाटक शांतिप्रिय राज्य है. हम कर्नाटक को केरल, पश्चिम बंगाल या कश्मीर नहीं बनने देंगे.

Advertisement

कर्नाटक के मंत्री डॉ. सीएन अश्वत्नारायण ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जनता और पुलिस पर हमला असहनीय है.

क्या था मामला


कर्नाटक के हुबली में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई थी. बताया जा रहा है कि पोस्ट के साथ छेड़छाड़ की गई. इसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए. भीड़ ने थाने पर हमला किया. इसके बाद उग्र भीड़ ने वाहनों में आग लगा दी. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. भीड़ शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस को गोले छोड़े. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया. 

 

Advertisement
Advertisement