मिस केरल रह चुकीं एंसी कबीर (Ansi Kabeer) और रनरअप रहीं अंजना शाजां (Anjana Shajan) की मौत के मामले में अहम खुलासा हुआ है. पहले इन दोनों की मौत महज एक हादसा लग रहा था, लेकिन पुलिस की छानबीन में कई बातें निकलकर सामने आईं. पुलिस का कहना है कि ड्रग डीलर मॉडलों की कार का पीछा कर रहा था. इसीलिए उनके ड्राइवर ने कार तेज चलाई, जिससे हादसा हो गया.
मॉडल एंसी कबीर और अंजना की बीते महीने 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की देर रात करीब डेढ़ बजे सड़क हादसे में मौत की खबर आई थी. शुरुआत में पुलिस ने सड़क हादसा समझा था. लेकिन इस केस की जब जांच की गई तो पता चला कि दोनों मॉडल कारों का पीछा किया जा रहा था.
एर्नाकुलम शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने मंगलवार को यहां कहा कि सैजू थंकाचन नाम का व्यक्ति अपनी कार से मॉडल का पीछा कर रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया, जिससे मॉडल की मौत हो गई. अंसी कबीर और अंजना शाजन की गाड़ी का पीछा करते समय कोच्चि में एक डिवाइडर से कार टकरा गई. इससे मॉडल की मौत हो गई. नागराजू ने बताया कि सैजू ड्रग एडिक्ट है.
सैजू ने कई महिलाओं का किया है शोषण
उन्होंने बताया कि सैजू ने पहले भी कई महिलाओं का शोषण किया है. अगर कोई इस मामले में शिकायत दर्ज कराता है तो हम कार्रवाई करेंगे. सैजू ने गलत इरादे से मॉडल का पीछा किया, अंततः हादसा हो गया. उन्होंने कहा कि उसने मॉडल को रोकने के लिए कहा था, जब उन्होंने मना कर दिया तो कार का पीछा किया.
हालांकि सैजू का कहना है कि वह अब्दुल रहमान को ड्राइव करने से रोकना चाहता था, क्योंकि वह नशे में था. इसीलिए उसने कार का पीछा किया. पुलिस ने दूसरे दिन सैजू की ऑडी कार को जब्त कर लिया. कार के अंदर कंडोम और कुछ दवाएं मिली थीं. कथित तौर पर उसके फोन में लड़कियों की कई तस्वीरें थीं. नशीली दवाएं भी थीं.
आयुक्त बोले: सैजू के ड्रग तस्करों से की जा रही है पूछताछ
आयुक्त ने कहा कि हमने ड्रग तस्करों से उसके संबंध की पड़ताल की है. उसके इन संपर्कों से भी पूछताछ की जा रही है. उसकी जमानत याचिका का अभियोजन ने विरोध किया था.
तीन दिन और बढ़ाई गई आरोपी की हिरासत
इस मामले में आरोपी को जमानत नहीं मिली. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी 30 नवंबर की दोपहर 1 बजे तक पुलिस हिरासत में रहेगा. रिमांड रिपोर्ट में कहा गया है कि हादसा सैजू थंकाचन की वजह से हुआ. रिपोर्ट में कहा गया है कि अब्दुल रहमान ने सैजू से मॉडलों को बचाने के लिए तेज गति में कार चलाई, जिससे वह अनियंत्रित हो गई और एक डिवाइडर से जाकर टकरा गई. इस मामले में सैजू की हिरासत की अवधि तीन दिन और बढ़ा दी गई है.