प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में गोवा के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम राज्य के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. गोवा सरकार की कैबिनेट ने इंटनेशनल एयरपोर्ट को मनोहर पर्रिकर के नाम पर बदलने की मंजूरी दी थी. राज्य सरकार की कैबिनेट के इस फैसले को बाद में केंद्रीय कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी.
गोवा के मोपा में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 में किया था. बयान के अनुसार, राज्य के लोगों की आकांक्षाओं के मुताबक सूबे के मुख्यमंत्री ने गोवा के मोपा स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोपा' के रूप में करने के प्रदेश सरकार के कैबिनेट के फैसले को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई. मोपा के मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालन पांच जनवरी से शुरू हो जाएगा.
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च 2019 को निधन हो गया था. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. वह अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं.