प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसलों की जानकारी दी गई. भारत सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में केंद्रीय यूनिवर्सिटी के गठन को मंजूरी दी.
अनुराग ठाकुर के मुताबिक, 750 करोड़ रुपये से इस यूनिवर्सिटी को बनाया जाएगा. इस फैसले से स्थानीय युवाओं को मिलेगा. यूनिवर्सिटी के अंतर्गत लेह, कारगिल, लद्दाख के इलाके आएंगे.
केंद्रीय कैबिनेट ने इसी के साथ लद्दाख में एक इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन बनाने का फैसला लिया है, जो कि स्थानीय क्षेत्र में व्यापार और अन्य जुड़े मुद्दों पर निर्णय करेगा. अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसकी स्थापना से लद्दाख में विकास तेज़ी से हो पाएगा. इसे कंपनी एक्ट के तहत लाया गया है, कॉर्पोरेशन के पास 25 करोड़ रुपये तक का बजट होगा.
#Cabinet approves establishment of a Central University in the Union Territory of #Ladakh pic.twitter.com/Lm8ObRhVDR
— Jaideep Bhatnagar (@DG_PIB) July 22, 2021
केंद्रीय कैबिनेट ने स्टील उद्योग को देखते हुए एक अहम फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने स्टील के आयात को कम करने के लिए PLI योजना का ऐलान किया है. ये योजना 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगी, इसकी मदद से 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश भी आएगा.
#Cabinet approves Production-linked Incentive (PLI) Scheme for Specialty Steel with incentives worth ₹6,322 crores to be provided over five years pic.twitter.com/F1kp54t1XH
— Jaideep Bhatnagar (@DG_PIB) July 22, 2021
आपको बता दें कि इस वक्त संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है, ऐसे में संसद सत्र के बीच में ही ये कैबिनेट बैठक हुई है. अक्सर कैबिनेट बैठक बुधवार को होती है, लेकिन बीते दिन ईद की छुट्टी होने के कारण ये मीटिंग गुरुवार को हुई है. पिछली कैबिनेट मीटिंग में केंद्र सरकार ने DA बढ़ाने जैसा अहम फैसला लिया था.