scorecardresearch
 

Modi Cabinet Expansion: सिंधिया, सोनोवाल, नारायण राणे... टीम मोदी में किसे मिलेगी जगह? इन नामों की चर्चा

नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) की कैबिनेट में इस बार कई युवाओं को मौका मिल सकता है, साथ ही कुछ मंत्रियों (Ministers) की छुट्टी भी हो सकती है. ऐसे में हर किसी की निगाहें अब शाम को होने वाले विस्तार पर टिकी हैं. 

Advertisement
X
ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलेगा कैबिनेट में शामिल होने का मौका? (PTI)
ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलेगा कैबिनेट में शामिल होने का मौका? (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार आज
  • कई युवाओं को मिल सकता है मौका

मोदी कैबिनेट का आज विस्तार (Modi Cabinet Expansion) होना है. 2019 में दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद होने वाला ये पहला बड़ा विस्तार है.

Advertisement

उम्मीद की जा रही है कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) की कैबिनेट में इस बार कई युवाओं को मौका मिलेगा, साथ ही कुछ मंत्रियों (Ministers) की छुट्टी भी हो सकती है. ऐसे में हर किसी की निगाहें अब शाम को होने वाले विस्तार पर टिकी हैं. 

मोदी मंत्रिमंडल में किन्हें जगह मिल सकती है, इसकी पुष्टि भले ही ना हुई हो. लेकिन अटकलों का बाज़ार गर्म है और बीते दो दिनों से दिग्गजों का दिल्ली आना जारी है, जो इन अटकलों को जोर दे रहा है. 

किन-किन को मोदी कैबिनेट में मिल सकती है जगह...

•    ज्योतिरादित्य सिंधिया
•    सर्बानंद सोनोवाल
•    नारायण राणे
•    पशुपति पारस
•    शांतनु ठाकुर
•    निशीत प्रमाणिक
•    सत्यदेव पचौरी
•    रीता बहुगुणा जोशी
•    अजय मिश्रा
•    राजेंद्र अग्रवाल
•    एसपी सिंह बघेल
•    प्रवीण निषाद
•    अनुप्रिया पटेल
•    वरुण गांधी
•    राजीव रंजन
•    संतोष कुशवाहा

Advertisement

आपको बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट में इस बार मुख्य तौर पर युवा चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है. साथ ही सरकार का फोकस एससी और ओबीसी चेहरों को शामिल करने पर भी है. अगले साल उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं, ऐसे में कई समीकरणों को कैबिनेट विस्तार के जरिए साधने की कोशिश हो रही है. 

मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र पर फोकस किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ अन्य नाम ऐसे भी शामिल हो सकते हैं, जो चौंकाने वाले साबित होंगे. ऐसे में हर किसी की निगाहें अब बुधवार शाम को होने वाले कैबिनेट विस्तार पर टिकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement