
केंद्रीय कैबिनेट का बुधवार शाम 6 बजे विस्तार होना है. मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल में होने जा रहा ये पहला बड़ा विस्तार है. इस कैबिनेट में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है, तो वहीं करीब एक दर्जन मंत्रियों का इस्तीफा ले लिया गया है. डॉ. हर्षवर्धन, रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है.
कैबिनेट विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी संभावित मंत्रियों से चर्चा की है. माना जा रहा है कि कुल 43 मंत्री आज शाम को शपथ ले सकते हैं.
क्लिक करें: हर्षवर्धन...निशंक...गंगवार... विस्तार से पहले मोदी मंत्रिमंडल से आउट हुए ये 11 चेहरे!
बड़े अपडेट्स:
03.35 PM: उत्तर प्रदेश से करीब सात नेता केंद्रीय कैबिनेट में आ सकते हैं. इनमें कौशल किशोर, एसपी बघेल, पंकज चौधरी, बी एल वर्मा, अजय मिश्रा, भानु प्रताप वर्मा और अपना दल की अनुप्रिया पटेल शामिल हैं.
03.00 PM: केंद्रीय कैबिनेट से अबतक 11 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है...
• डॉ. हर्षवर्धन (स्वास्थ्य मंत्री)
• रमेश पोखरियाल निशंक (शिक्षा मंत्री)
• संतोष गंगवार (श्रम मंत्री)
• देबोश्री चौधरी (महिला राज्य मंत्री)
• सदानंद गौड़ा (रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय)
• संजय धोतरे (केंद्रीय राज्य मंत्री)
• थावरचंद गहलोत (राज्यपाल बने)
• प्रताप सारंगी (राज्य मंत्री)
• रतनलाल कटारिया (राज्य मंत्री)
• बाबुल सुप्रियो (राज्य मंत्री)
• राव साहेब दानवे पाटिल (राज्य मंत्री)
02.00 PM: सूत्रों के मुताबिक, मोदी कैबिनेट में जदयू के चार सदस्यों को जगह मिल सकती है. इनमें आरसीपी सिंह को कैबिनेट रैंक, चंद्रेश्वर प्रसाद, रामनाथ ठाकुर, दिलेश्वर कमैत को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.
01.30 PM: केंद्रीय कैबिनेट में मनसुख मंडविया, हरदीप सिंह पुरी, आरके सिंह का भी प्रमोशन हो सकता है. जबकि अनुराग ठाकुर को स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है, उनकी जगह अश्वनी वैष्णव को वित्त राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.
01.25 PM: जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम को होने वाले कैबिनेट विस्तार में कुल 43 नए-पुराने मंत्री शपथ लेंगे.
क्लिक करें: 27 ओबीसी, 20 SC-ST...मोदी के नए मंत्रिमंडल में दिखेगी सोशल इंजीनियरिंग
01.15 PM: संभावित मंत्रियों के साथ चल रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक खत्म हो गई है. शाम को होने वाले कैबिनेट विस्तार से पहले कई मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी भी कर दी गई है. संतोष गंगवार, रमेश पोखरियाल निशंक, सदानंद गौड़ा, देबोश्री चौधरी, थावरचंद गहलोत की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है.
क्लिक करें: कैबिनेट विस्तार से पहले बड़ी हलचल, निशंक की हुई छुट्टी, गंगवार-देबोश्री का भी इस्तीफा
12.46 PM: सूत्रों के मुताबिक, देबोश्री चौधरी को केंद्रीय कैबिनेट से हटाया जा सकता है. वह पश्चिम बंगाल से सांसद हैं. थावरचंद गहलोत के बाद ये दूसरा नाम होगा, जिन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा.
12.30 PM: कैबिनेट मंत्रिमंडल के विस्तार का आधिकारिक निमंत्रण...
12.11 PM: कैबिनेट विस्तार में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के अलावा कुछ मंत्रियों का प्रमोशन भी हो सकता है. अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रुपाला और जी. किशन रेड्डी को कैबिनेट में बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है.
11.35 AM: शाम को होने वाले कैबिनेट विस्तार से पहले कई नेताओं का प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचना हो रहा है. बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, अजय भट्ट, कपिल पाटिल, शांतनु ठाकुर, पशुपति पारस, नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, शोभा करांडलजे, अनुप्रिया पटेल, हिना गावित, अजय मिश्रा पीएम आवास पर पहुंचे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी नेता बीएल संतोष भी पीएम आवास पर मौजूद हैं.
11.30 AM: केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार आज शाम 6 बजे होगा, इसे अब आधिकारिक कर दिया गया है. विस्तार से पहले महाराष्ट्र के नेता नारायण राणे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं. बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने आवास से रवाना हुए हैं.
क्लिक करें: मोदी कैबिनेट में किसका कटेगा पत्ता, क्या होगा बदलाव? इन मंत्रियों के पास हैं कई मंत्रालय
कई दिनों से जारी थी कैबिनेट विस्तार की हलचल
पिछले कई दिनों से कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) को लेकर हलचल चल रही थी. लगातार कई नाम सामने आ रहे थे, कई नेताओं का दिल्ली भी आना हुआ है. अब आज शाम को सारे सस्पेंस से पर्दा उठने की उम्मीद है.
जिसमें कई नए नामों को शामिल किया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 20 नए मंत्री इस बार मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं, जबकि कुछ पुराने मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. साथ ही कई लोगों के मंत्रालय भी बदले जा सकते हैं.
किस फॉर्मूले के तहत हो रहा बदलाव?
अगले साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसमें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सबसे अहम है. ऐसे में कैबिनेट विस्तार में चुनावी राज्यों पर फोकस किया जा रहा है, इसके अलावा क्षेत्रीय और जातीय समीकरण भी देखे जा रहे हैं. इस बार कई एससी, ओबीसी नेताओं को मौका मिल सकता है, साथ ही युवाओं पर बल दिया जा रहा है.
कैबिनेट विस्तार से ठीक एक दिन पहले ही मोदी सरकार ने नया मंत्रालय भी बनाया है. केंद्र सरकार द्वारा सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Co-operation) बनाया गया है, जिसका मिशन सहकार से समृद्धि के मंत्र को पूरा करना है. ऐसे में इस नए मंत्रालय की कमान किसके हाथ में जाती है, ये भी देखने लायक होगा.