प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार कैबिनेट का विस्तार किया है. बुधवार शाम को राष्ट्रपति भवन में कई नए मंत्रियों ने शपथ ली, कुछ पुराने मंत्रियों का प्रमोशन भी किया गया. साथ ही करीब एक दर्जन मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब ये नई कैबिनेट (Cabinet) युवा चेहरों से भरपूर है, साथ ही कई प्रोफेशनल्स को अहम रोल दिए गए हैं. नई टीम में वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, पूर्व IAS और अन्य प्रोफेशन से जुड़े हुए कई लोग हैं.
अब केंद्रीय कैबिनेट में कुल 13 वकील, 6 डॉक्टर, 5 इंजीनियर, 7 पूर्व अधिकारी और 12 अन्य पेशे से जुड़े हुए मंत्री हैं. यूं तो नई कैबिनेट में युवा नेताओं के साथ-साथ जातीय और क्षेत्रीय समीकरण पर ज़ोर दिया गया है, लेकिन इस दौरान प्रोफेशनलिज्म पर भी फोकस किया गया है.
वीडियो क्रेडिट: दीपू राय
वकील, डॉक्टर और अफसर, मोदी कैबिनेट में सबको जगह
देश के नए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव 1994 बैच के IAS अफसर हैं. अश्वनी वैष्णव के पास एमबीए की डिग्री है, आईआईटी कानपुर से एमटेक की हुई है. उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग का भी ज़िम्मा है.
कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया अब देश के नए सिविल एविएशन मिनिस्टर होंगे, उनके पिता ने भी कभी यही मंत्रालय संभाला था. ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास भी एमबीए की डिग्री है, वह स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए हैं, साथ ही हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बीए भी की हुई है.
कम्प्यूटर साइंस में एमटेक करने वाले राजीव चंद्रशेखर को भी मंत्री बनाया गया है, साथ ही पूर्व आईएएस अधिकारी रामचंद्र प्रसाद सिंह को अब नया स्टील मंत्री बनाया गया है. आरपी सिंह, जेएनयू से पढ़े हुए हैं और 1984 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं.
अगर दूसरी फील्ड की बात करें तो सुभाष सरकार जो कि बंगाल से आते हैं, वह gynaecologist हैं. उनके पास कलकत्ता यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस की डिग्री है. वहीं, भगवत कराड के पास एमबीबीएस, एमएस, एमसीएच, एफसीपीएस की डिग्री है. पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हुईं भारती पवार राजनीति में आने से पहले मेडिकल प्रैक्टिश्नर थीं.
बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मीनाक्षी लेखी, सर्वानंद सोनोवाल, एल. मुरुगन, भूपेंद्र यादव, अजय भट्ट, एसपी सिंह बघेल, भानुप्रताप सिंह वर्मा के पास एलएलबी की डिग्री है. इनमें से कई रेगुलर तौर पर वकालत भी करते हैं.