पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती भी आ रही है. राज्य की ममता सरकार ने इसके मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है. कुछ दिनों पहले ममता बनर्जी ने अपने भाषणों में इस बात का जिक्र भी किया था. आज पीएम मोदी ने भी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर ट्वीट किया है. खास बात यह है कि इसी बात को लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट बंगाली में भी किया है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस साल केंद्र सरकार भी बोस की जयंती को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है.
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बहादुरी सर्वविदित है. एक विद्वान, सैनिक और राजनेता की उत्कृष्टता, हम जल्द ही उनके 125 वें जयंती समारोह की शुरुआत करेंगे. इसके लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है. आइए, इस खास मौके को भव्य तरीके से पेश करते हैं!"
Netaji Subhas Bose’s bravery is well-known. A scholar, soldier & statesman par excellence, we are soon to commence his 125th Jayanti celebrations. For that, a high-level committee has been formed. Come, let us mark this special occasion in a grand manner! https://t.co/kJedlpOHIU
— Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2020
बता दें कि केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया है. यह उच्च स्तरीय समिति 23 जनवरी, 2021 से शुरू होने वाले एक वर्ष के स्मरणोत्सव के लिए गतिविधियों पर निर्णय करेगी. उच्च स्तरीय समिति की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. ये कार्यक्रम भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के महान योगदान के लिए आभार के रूप में आयोजित किए जाने हैं.
जानकारी के मुताबिक इस समिति के सदस्यों में विशेषज्ञ, इतिहासकार, लेखक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्य और साथ ही आजाद हिंद फौज और आईएनए से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे. यह समिति दिल्ली, कोलकाता और नेताजी और आजाद हिंद फौज से जुड़े अन्य स्थानों, जो भारत के साथ-साथ विदेशों में भी है, की गतिविधियों का मार्गदर्शन करेगी.