scorecardresearch
 

किसानों को जारी रहेगी राहत, कृषि मंत्री बोले- MSP पर फसल खरीद बरकरार

कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार की ओर से एक लाख करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री की ओर से भरोसा दिया गया है कि किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद जारी रहेगी.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री ने राज्यों संग की बैठक
केंद्रीय मंत्री ने राज्यों संग की बैठक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों से MSP पर खरीद जारी रहेगी: कृषि मंत्री
  • किसानों के लिए एक लाख करोड़ रुपये का फंड
  • कई राज्यों के सीएम ने केंद्र की योजना को सराहा

कोरोना संकट के इस काल में मोदी सरकार की ओर से किसानों के लिए राहत का ऐलान किया गया है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्पष्ट किया है कि किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की खरीद जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के लाए गए नए अध्यादेश पूरी तरह से किसानों के हित में हैं और एमएसपी को लेकर गुमराह नहीं होना चाहिए.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कृषि क्षेत्र में लाए गए सुधारों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्रियों और राज्यों के कृषि मंत्रियों से बातचीत की. इस मौके पर तोमर ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये के कृषि इंन्फ्रास्ट्रक्चर फंड से देश के 85 प्रतिशत से ज्यादा छोटे व मझौले किसानों तक पूरा फायदा पहुंचना जरूरी है.

मध्यप्र देश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेश सरकार इस फंड का पूरा उपयोग करेगी और किसानों की आय दोगुनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी बना ली गई है. केंद्र की नई स्कीम के तहत एफपीओ के गठन को भी राज्य सरकारें आंदोलन के रूप में ले रही हैं. 

शिवराज ने कहा कि इनके माध्यम से फंड के इस्तेमाल के लिए प्रस्ताव भेजे जाएंगे, हर एक ब्लॉक से कम से कम दो प्रस्ताव भेजेंगे. 263 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों व 54 विपणन समितियों को चिन्हित किया गया है. सीएम बोले कि आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाएंगे, स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन व मंडियों का आधुनिकीकरण करेंगे.

इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में 108 मंडियों का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत अच्छा है, जहां सीमांत क्षेत्रों की मंडियों में पड़ोसी राज्यों के किसान भी उपज रखते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में मेरा पानी-मेरी विरासत योजना बनाई गई है. 

सीएम के मुताबिक, एक लाख करोड़ रुपये के फंड में से हरियाणा के लिए छह हजार करोड़ रुपये का प्रावधान है, जिसके प्रोजेक्ट बना लिए गए हैं. राज्य में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल से किसानों को मदद मिल रही है. राज्य में 500 एफपीओ हैं, जिन्हें एक हजार करने का लक्ष्य है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement