scorecardresearch
 

केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, रबी की फसल की MSP में बढ़ोतरी

मोदी कैबिनेट ने बुधवार को रबी की फसल की एमएसपी में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. किसानों के जारी आंदोलन के बीच केंद्र की ओर से ये अहम फैसला लिया गया है.

Advertisement
X
मोदी सरकार ने लिया है अहम फैसला (फाइल फोटो: PTI)
मोदी सरकार ने लिया है अहम फैसला (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र का किसानों को तोहफा
  • रबी की फसल की MSP बढ़ाई

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को किसानों के लिए अहम फैसला लिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने साल 2022-23 के सीजन के लिए रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है. कृषि कानून को लेकर किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के बीच ये फैसला लिया गया है. 

केंद्र सरकार ने गेहूं के लिए एमएसपी में 40 रुपये की बढ़ोतरी की है, जो अब 2015 रुपये तक पहुंच गई है. जबकि जौ की एमएसपी में 35 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 

Advertisement

सरकार के मुताबिक, मसूर, रेपसीड तथा सरसों (₹400 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी) के एमएसपी में पिछले वर्ष की तुलना में उच्चतम वृद्धि की गई है,  इससे सभी अधिदेशित रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी होगी.


केंद्र सरकार की ओर से पिछले कुछ वक्त में अलग-अलग फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की जा रही है. सरकार का दावा है कि किसानों को लेकर जो फैसले लिए गए हैं, उससे किसानों की आय दोगुनी करने की ओर एक अहम कदम बढ़ाया जाएगा. 

किसानों के आंदोलन के बीच MSP में बढ़ोतरी

बता दें कि सरकार की ओर से ये फैसला तब लिया गया है, जब कृषि कानूनों के मसले पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान पिछले करीब 10 महीने से पहले ही दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं को घेरे हुए हैं और अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं.

वहीं, अब एक बार फिर किसानों का आंदोलन तेज हुआ है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने जब रबी की फसल की एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया, तब हरियाणा के करनाल में किसान और स्थानीय प्रशासन आमने-सामने है. किसान संगठनों द्वारा यहां बीते दिनों हुए लाठीचार्ज का विरोध किया जा रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement