मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब जिन मंत्रियों को नई ज़िम्मेदारी मिली है, उन्होंने अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है. बीते दिन ही 40 के करीब नए मंत्रियों ने शपथ ली, जबकि कई मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है और काफी मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं. ऐसे में गुरुवार सुबह से ही मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है.
देश के नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार सुबह मंत्रालय का कामकाज संभाला, उन्होंने पीयूष गोयल की जगह ली है. वहीं, प्रमोशन पाने वाले अनुराग ठाकुर ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय का काम संभाला उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर की जगह ली है.
नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, मीनाक्षी लेखी ने राज्य मंत्री (संस्कृति मंत्रालय, विदेश राज्य मंत्री) का कामकाज संभाल लिया है.
Anurag Thakur takes charge as Minister of Information and Broadcasting.
— ANI (@ANI) July 8, 2021
"PM Modi has done terrific work in last 7 yrs to take India forward. The work done by people before me in I&B Ministry & responsibility given to me by the PM, I will try to meet those expectations," he says pic.twitter.com/NRGzxFCBSc
नए मंत्रियों से मिले जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सभी नए मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले बीजेपी के नए मंत्रियों से जेपी नड्डा की ये मुलाकात सुबह 10.30 शुरू हुई. भूपेंद्र यादव समेत कई मंत्री जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच गए हैं.
आपको बता दें कि अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या 77 तक पहुंच गई है, नियम के मुताबिक ये संख्या 81 तक पहुंच सकती है. बीते दिन करीब एक दर्जन मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा भी दिया है.