scorecardresearch
 

Modi govt cabinet expansion: मनसुख मंडाविया को मिला स्वास्थ्य और रासायनिक उर्वरक मंत्रालय

मनसुख मंडाविया देश के नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के इस्तीफे के बाद मनसुख मंडाविया को नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है.

Advertisement
X
मनसुख मंडाविया देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बने (pti)
मनसुख मंडाविया देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बने (pti)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डॉक्टर हर्षवर्धन के इस्तीफे के बाद मंडाविया बने स्वास्थ्य मंत्री
  • शपथ ग्रहण से पहले हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्री पद से दिया था इस्तीफा
  • कैबिनेट विस्तार में गुजरात के सांसद मनसुख मंडाविया का प्रमोशन

मनसुख मंडाविया (Mansukh L. Mandaviya) देश के नए स्वास्थ्य मंत्री होंगे. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के इस्तीफे के बाद मनसुख मंडाविया को नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. 

Advertisement

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले कैबिनेट विस्तार में भारी उलटफेर हुआ है. विस्तार से पहले 13 मंत्रियों ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वालों में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी शामिल थे. कोरोना काल में मोदी सरकार के मैनेजमेंट पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे और हर किसी के निशाने पर स्वास्थ्य मंत्रालय था. ऐसे में डॉ. हर्षवर्धन की केंद्रीय कैबिनेट से छुट्टी कर दी गई.

राष्ट्रपति भवन में आज बुधवार शाम 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण के कुछ देर बाद नव नियुक्त मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया. मनसुख मंडाविया को नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है.

मनसुख मंडाविया का हुआ प्रमोशन

मनसुख मंडाविया को प्रमोशन मिला है. कैबिनेट मंत्री बनने से पहले वह मोदी सरकार में पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के लिए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रासायनिक और उर्वरक राज्य मंत्री थे. अब वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- मोदी मंत्रिमंडल से किन खास चेहरों के कट गए पत्ते, PHOTOS में देखिए

मंडाविया का जन्म गुजरात के पलिताना जिले के हनोल नामक एक छोटे से गांव में एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में हुआ था. उन्होंने भावनगर विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि हासिल की. वह अपनी युवावस्था से ही राजनीति में सक्रिय आ गए और एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के सदस्य बन गए.

साल 2002 में 28 साल की उम्र में उन्होंने पलिताना से चुनाव लड़ा और गुजरात में सबसे कम उम्र के विधायक बने. साल 2012 में उन्हें गुजरात राज्य के लिए राज्यसभा के लिए चुना गया. 38 साल की उम्र में वह राज्यसभा के सदस्य बने थे.

मीनाक्षी लेखी को बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली से बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें विदेश राज्य मंत्री बनाया गया है. साथ ही उन्हें संस्कृति मंत्रालय का भी जिम्मा सौंपा गया है.

मोदी कैबिनेट में प्रमोशन पाने वाले अनुराग ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें किरण रिजिजू की जगह खेल मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा वो सूचना और प्रसारण मंत्री भी होंगे.

LJP के पशुपति को मिला खाद्य प्रसंस्करण

लोक जनशक्ति पार्टी के सबसे चर्चित नेता और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस को खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाया गया है. पूर्व में यह विभाग उनके भाई रामविलास पासवान ने भी संभाला था. 

Advertisement

भूपेंद्र यादव बने श्रम मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के चहेते कहे जाने वाले भूपेंद्र यादव को श्रम मंत्री बनाया गया है. साथ ही उन्हें पर्यावरण मंत्रालय भी दिया गया है. इससे पहले श्रम विभाग संतोष गंगवार के जिम्मे था.

 

Advertisement
Advertisement