scorecardresearch
 

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 17 नवंबर से फिर खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले केंद्र सरकार ने फिर से करतारपुर कॉरिडोर खोलने का फैसला किया है. गुरु पर्व 19 नवंबर को है, इससे पहले मोदी सरकार सिख तीर्थयात्रियों के हित में ये बड़ा फैसला किया है.

Advertisement
X
Kartarpur Corridor
Kartarpur Corridor
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के चलते बीते साल बंद कर दिया गया था
  • श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले बड़ा तोहफा

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले केंद्र सरकार ने फिर से करतारपुर कॉरिडोर खोलने का फैसला किया है. गुरु पर्व 19 नवंबर को है, इससे पहले मोदी सरकार सिख तीर्थयात्रियों के हित में ये बड़ा फैसला किया है. इसे 16 मार्च, 2020 को कोरोना महामारी के कारण बंद कर दिया गया था.  

Advertisement

मंगलवार को पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि सिख संगत की भावनाओं का सम्मान करते हुए 19 नवंबर से पहले करतारपुर कॉरिडोर खोल दिया जाए. इससे पहले पंजाब के बीजेपी नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान नेताओं ने उनसे अनुरोध किया कि गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को पुन: खोला जाए.

सिद्धू गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक पहुंचे थे

पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू 9 नवंबर को गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक पहुंचे थे. यहां सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर को खुलवाने के लिए अरदास की. सिद्धू ने कहा थाकि मुझे विश्वास है कि बाबा (गुरु नानक देव जी) के आशीर्वाद से कॉरिडोर खोला जाएगा. मैं यहां एक विश्वास के साथ आया हूं. मैं अपने माता-पिता के निधन के बाद बाबा को अपना पिता मानता हूं. यह अनंत संभावनाओं का गलियारा है. 

Advertisement

रावी नदी के किनारे है पवित्र स्थल

गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान के कस्बे करतारपुर को पंजाब के गुरुदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक के साथ जोड़ा गया है. भारत से लगी सीमा से लगभग 4 किमी. दूर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रावी नदी के किनारे करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिखों का पवित्र तीर्थ स्थल स्थित है. ये लाहौर से करीब 120 किमी दूर स्थित है

Advertisement
Advertisement