scorecardresearch
 

मोदी सरकार ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, कई मंत्रालयों के सचिव बदले

केंद्र सरकार ने कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के भी तबादले दिए है. इनमें कपड़ा मंत्रालय की सचिव रचना शाह को केंद्रीय कार्मिक और पेंशन मंत्रालय का नया सचिव बनाया गया है. शाह केरल कैडर की 91 बैच की अधिकारी हैं.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

मोदी सरकार ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल किया है. कई मंत्रालयों के सचिव बदले गए हैं. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनीत जोशी, जिन्हें करीब डेढ़ साल पहले मुख्य सचिव के तौर पर अशांत मणिपुर को संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी,उन्हें वापस दिल्ली बुलाकर शिक्षा मंत्रालय में उच्च शिक्षा सचिव की नई जिम्मेदारी दी गई है.

 संजय मूर्ति को नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) बनाए जाने के बाद से यह पद खाली था.आईआईटी कानपुर से पढ़े विनीत जोशी मणिपुर कैडर के 92 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इसके साथ ही मोदी सरकार ने छह और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच आज जयपुर पहुंचेंगे नड्डा, संगठन के नेताओं के साथ करेंगे बैठक

रचना शाह होंगी कार्मिक मंत्रालय की नई सचिव

इनमें कपड़ा मंत्रालय की सचिव रचना शाह को केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय का नया सचिव बनाया गया है. शाह केरल कैडर की 91 बैच की अधिकारी हैं. इस बीच, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मा विभाग के सचिव अरुणीश चावला को वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग का सचिव बनाया गया है. छत्तीसगढ़ कैडर के 93 बैंच के आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल को यूआईएआई के सीईओ की जगह अब रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मा विभाग का सचिव बनाया गया है

Advertisement

 राजस्व सचिव रहे संजय अग्रवाल को हाल ही में रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया गया है. नीलम शमी राव को कपड़ा मंत्रालय का नया सचिव बनाया गया है. संजय सेठी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस अधिकारी नीरजा शेखर अब राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की महानिदेशक होंगी.

यह भी पढ़ें: क्या कांग्रेस कर्नाटक में करेगी बदलाव, प्रदेश कांग्रेस चीफ बदल सकती है पार्टी, कैबिनेट में भी फेरबदल संभव

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement