मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कई नए मंत्रियों को मौका मिल रहा है क्योंकि बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बना रही है. आंध्र प्रदेश में 16 सीटों पर जीत हासिल करने वाली टीडीपी के भी दो सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे, इनमें श्रीकाकुलम सीट से सांसद राम मोहन नायडू कैबिनेट मंत्री और गुंटूर से सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी राज्यमंत्री की शपथ ली. चंद्रशेखर पेम्मासानी को ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री और संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
चंद्रशेखर पेम्मासानी ने गुटूंर सीट पर पोन्नूर से YSRCP के मौजूदा विधायक किलारी वेंकट रोसैया को करीब साढ़े तीन लाख वोटों से हराया था. जहां चंद्रशेखर को आठ लाख 64 हजार 948 वोट मिले थे, वहीं वेंकट रोसैया ने पांच लाख 20 हजार 253 वोट हासिल किए थे. पेम्मासानी के हलफनामे के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये है. वह लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार थे.
पेम्मासानी ने 1999 में एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी. उसके बाद 2005 में अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में गेइजिंगर मेडिकल सेंटर से इंटरनल मेडिसिन में एमडी की उपाधि प्राप्त की. विदेश में रहने के बावजूद पेम्मासानी ने गुटूंर से संबंध बनाए रखे और अब वह यहीं से चुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत पहुंचे और उसके बाद मोदी सरकार 3.0 में मंत्री बन रहे हैं. ऐसा नहीं है कि पेम्मासानी ने हाल ही में राजनीति में एंट्री की हो, वह बहुत पहले से टीडीपी के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं.
दो मर्सिडीज, टेस्ला और रोल्स रॉयस के मालिक
राजनीति से इतर डॉ. पेम्मासानी को एंटरप्रेन्योरशिप के लिए जाना जाता है. वह यूवर्ल्ड के संस्थापक और सीईओ हैं, जो एक ऑनलाइन शिक्षण मंच है जो छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने में सहायक रहा है. उन्हें पहचान तब मिली जब उन्होंने 2020 में अर्न्स्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता. भारत और अमेरिका में 100 से अधिक कंपनियों और संपत्तियों में निवेश के साथ डॉ. पेम्मासानी की संपत्ति आश्चर्यजनक है. उनकी चल संपत्ति में दो मर्सिडीज कारें, एक टेस्ला और एक रोल्स रॉयस शामिल हैं.
किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं?
अगर 543 सीटों की बात करें तो बीजेपी को 240, कांग्रेस 99, समाजवादी पार्टी 37, तृणमूल कांग्रेस 29, डीएमके 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना (यूबीटी) को 9, एनसीपी (शरद पवार) को आठ, शिवसेना को 7, एलजेपी रामविलास को 5, YSRCP को 4, आरजेडी को 4, सीपीआईएम को 4, IUML-AAP-JMM को 3-3-3 सीटें मिली हैं. इसके अलावा पवन कल्याण की जनसेना, CPIML, JDUS, RLD, JKN को 2-2-2-2-2 सीटें मिली हैं. कुछ पार्टियों को एक-एक और 7 निर्दलीय इस चुनाव में जीते हैं.