कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस समय यह यात्रा मध्य प्रदेश में है. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सभा के दौरान मोहब्बत के ऊपर भाषण दिया. राहुल ने इसका वीडियो भी ट्वीट किया और साथ में लिखा मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते और जो डरते हैं वो मोहब्बत नहीं करते.
राहुल की वीडियो के छोटे हिस्से में वो कहते सुने जा सकते हैं कि उनकी दादी को 32 गोली लगी थीं. उन्होंने कहा, मेरे पिता एक बम धमाके में मारे गए. मेरे खिलाफ हिंसा की गई. जिस दिन मेरे दिल से डर मिट गया उस दिन से मेरे दिल में सिर्फ मोहब्बत है. राहुल ने आगे कहा कि मैं RSS से लड़ता हूं, नरेंद्र मोदी से लड़ता हूं. लेकिन मेरे दिल में नरेंद्र मोदी या आरएसएस के लिए कोई नफरत नहीं है.
पीएम मोदी और अमित शाह को दी ये सलाह
राहुल ने कहा ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरे दिल में कोई डर नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं BJP, नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी कहता हूं कि दिल से डर मिटा दो. नफरत गायब हो जाएगी. आपका यह डर देश का नुकसान कर रहा है.
राहुल ने दी मोहब्बत की सीख
अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ये जो हमारे बब्बर शेर आए हैं, यह बब्बर शेर किसी से डरते नहीं हैं. ये देश जो है शेरों का देश है, शेरनीयों का देश है और किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है. मोहब्बत करने वाले कभी नहीं डरते और डरने वाले कभी मोहब्बत नहीं करते. ये है उन में और हम में फर्क. हम डरते नहीं हैं. मोहब्बत करते हैं. ये देश और इस देश के सब धर्म सिर्फ और सिर्फ एक बात सिखाते हैं- डरो मत और अगर डरोगे नहीं तो दिल में नफरत कभी पैदा नहीं हो सकती.
राहुल की यात्रा के दौरान हुई बिजली गुल
गौरतलब है कि यह यात्रा पिछले 4 दिनों से मध्य प्रदेश में है. इस यात्रा के दौरान शहर की बिजली ही गुल हो गई. दरअसल महू में शनिवार को पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शहर में रैली से कुछ मिनट पहले बिजली गुल होने की सूचना मिली. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शहर के बाहरी इलाके में स्थित डॉ बी आर अंबेडकर के स्मारक पर 15 मिनट के अंतराल में दो बार पूरी तरह से ब्लैकआउट किया गया था. हालांकि, राहुल गांधी के अंबेडकर स्मारक पहुंचने से पहले 15 मिनट के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी.
पिछले 4 दिनों से मध्य प्रदेश में है भारत जोड़ो यात्रा
महू, मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की एक तहसील है, जो भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता डॉ अम्बेडकर का जन्म स्थान है. बिजली गुल होने की सूचना चंद सेकेंड में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. बिजली कटौती के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ब्लैकआउट राज्य सरकार की साजिश का हिस्सा हो सकता है. इस बीच एमपी वेस्ट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यपालक अभियंता राजेश महोर ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण बिजली गुल हो गई थी. 2015 से 26 नवंबर को 1949 में संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. शाम को कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' ने महू में प्रवेश किया. यात्रा 23 नवंबर को बुरहानपुर जिले से राज्य में शुरू हुई और 4 दिसंबर को राजस्थान जाने से पहले मालवा-निमाड़ क्षेत्र में 380 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.