उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इसी बीच मंगलवार रात संघ प्रमुख मोहन भागवत और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच मथुरा में करीब 45 मिनट की एक बैठक हुई. उपचुनाव के ठीक पहले इस मीटिंग को कई मायनो में काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस बैठक में किन मुद्दों पर बातचीत हुई और क्यों ये बैठक बीजेपी के लिए काफी अहम है...
क्यों अहम है योगी और संघ प्रमुख की बैठक
ये बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी की 80 सीटों में से 43 पर इंडिया गठबंधन ने कब्जा जमा लिया. ये बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका था. नतीजों के बाद कहा गया कि संघ ने बीजेपी का साथ नहीं दिया, जिसका खामियाजा बीजेपी को बहुमत न हासिल करके चुकाना पड़ा. लोकसभा के बाद ये दावा किया गया कि संघ और बीजेपी के बीच दूरियां आई हैं.
लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी का संघ ने साथ दिया तो नतीजे भी उसके पक्ष में आए. ऐसे में यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले संघ प्रमुख की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात सियासी रूप से काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक के बाद ये कहा जा सकता है कि संघ योगी के साथ है.
यह भी पढ़ें: मथुरा में मोहन भागवत और सीएम योगी के बीच अहम मुलाकात, ढाई घंटे तक संघ नेताओं से हुई बातचीत
आखिर किन मुद्दों पर हुई बातचीत
मथुरा में 45 मिनट की इस मुलाकात में दावा है कि योगी आदित्यनाथ ने पहले औपचारिक तौर पर संघ प्रमुख को महाकुंभ में आने का न्योता दिया. लेकिन सूत्र कहते हैं कि 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई गई. उपचुनाव में संघ के कार्यकर्ताओं के जुटने, संघ से मिलने वाले फीडबैक पर चर्चा हुई. हरियाणा की तरह ही संघ जमीन पर अब बीजेपी के साथ यूपी उपचुनाव में भी साथ देगा.
योगी के लिए अहम हैं ये उपचुनाव
दरअसल यूपी में होने वाला ये उपचुनाव योगी आदित्यनाथ के लिए काफी अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस उपचुनाव को अपनी नाक का सवाल बना लिया है. ऐसे में आरएसएस के साथ मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा के समन्वय पर दोनों की चर्चा हुई है.
इन 9 सीटों पर होना है उपचुनाव
दरअसल, यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना था, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं. मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.