scorecardresearch
 

ओडिशा में पहली बार BJP सरकार... मोहन चरण माझी ने ली सीएम पद की शपथ

विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया. इसी के साथ राज्य में 24 साल बाद बीजेडी सत्ता से बाहर हुई. बीजेपी को 147 सीटों में 78 सीटें मिलीं. नवीन पटनायक साल 2000 से लगातार 2024 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वो इस पद पर 24 साल और 98 दिन तक रहे. अब प्रदेश में पहली बार बीजेपी सरकार बनने पर माझी मुख्यमंत्री बने हैं.

Advertisement
X
ओडिशा में सीएम और दो डिप्टी सीएम ने शपथ ली
ओडिशा में सीएम और दो डिप्टी सीएम ने शपथ ली

ओडिशा में बीजेपी की पहली सरकार का गठन हो गया है. बीजेपी ने राज्य में पहली बार अपने दम पर सरकार बनाई है और बुधवार को मोहन चरण माझी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ दो डिप्टी सीएम और 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली. माझी की कैबिनेट में 8 कैबिनेट मंत्री और 5 राज्य मंत्री शामिल हैं. 

Advertisement

दरअसल, इस बार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया. इसी के साथ राज्य में 24 साल बाद बीजेडी सत्ता से बाहर हुई. बीजेपी को 147 सीटों में 78 सीटें मिलीं. नवीन पटनायक साल 2000 से लगातार 2024 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. वो इस पद पर 24 साल और 98 दिन तक रहे. अब प्रदेश में पहली बार बीजेपी सरकार बनने पर माझी मुख्यमंत्री बने हैं.

यह भी पढ़ें: सरपंच से CM पद तक का सफर... जानें कौन हैं ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी

ओडिशा के जनता मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री मौजूद थे. वरिष्ठ भाजपा नेता और पटनागढ़ के विधायक केवी सिंह देव और नीमापारा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बनीं प्रावती परिदा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल रघुबर दास ने जनता मैदान में उन्हें गोपनीयता और पद की शपथ दिलाई. 

Advertisement

कार्यक्रम में शामिल हुए ये दिग्गज

यह पहली बार है जब पूर्वी राज्य में भाजपा की सरकार बनी है. पीएम मोदी के अलावा भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओराम, अश्विनी वैष्णव और अन्य लोग समारोह में शामिल हुए. उत्तर प्रदेश, गोवा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड सहित भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी मौजूद थे. ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी समारोह में शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें: 14 राज्यों में 23 डिप्टी सीएम... संविधान में नहीं है पद, फिर भी नेता कैसे बन जाते हैं सरकार में नंबर-2

इन लोगों ने ली गोपनीयता और पद की शपथ

मुख्यमंत्री- मोहन चरण माझी
उप मुख्यमंत्री- कनकवर्धन सिंह देव
उप मुख्यमंत्री- प्रवति परीदा
कैबिनेट मिनिस्टर- सुरेश पुजारी
कैबिनेट मिनिस्टर- रबीनारायण नाईक
कैबिनेट मिनिस्टर- नित्यानंद गोंड
कैबिनेट मिनिस्टर- कृष्णा चंद्र पात्रा
कैबिनेट मिनिस्टर- पृथ्वीराज हरीचंदन मोहपात्रा
कैबिनेट मिनिस्टर- मुकेश महालिंग
कैबिनेट मिनिस्टर- बीभूति भूषण जेना
कैबिनेट मिनिस्टर- कृष्णा चंद्र मोहपात्रा
राज्य मंत्री- गणेश राम सिंह खुंटिया
राज्य मंत्री- सुर्यबंशी सूरज
राज्य मंत्री- प्रदीप बालासमंता
राज्य मंत्री- गोकुल नंदर मल्लिक
राज्य मंत्री- संपद कुमार सेवाइन

Live TV

Advertisement
Advertisement