आचार संहिता लगने से एक दिन पहले मध्य प्रदेश में मोहन सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है. यहां राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है. महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब यह 46% हो गया है. मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले बड़ा फैसला करते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढोतरी कर दी है.
वित्त विभाग में जारी हुआ आदेश
वित्त विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई, 2023 से कुल 46% हो जाएगी और कर्मचारियों को इसका लाभ 1 मार्च, 2024 (भुगतान अप्रैल, 2024) से मिलेगा. इस महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ मार्च माह के वेतन के साथ अप्रेल में होने वाले भुगतान में किया जाएगा. एक जुलाई से 29 फरवरी तक की राशि का भुगतान तीन समान किस्तों में किया जाएगा. यह राशि जुलाई, अगस्त, सितम्बर 2024 में एरियर के रूप में जमा की जाएगी.
इसका लाभ राज्य के 7.50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। इस अवधि में रिटायर या मृत हुए कर्मचारियों के नॉमिनी को एकमुश्त एरियर की राशि दी जाएगी.
सीएम ने दी कर्मियों को बधाई
महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद सीएम मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि 'शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते की दर में 4% वृद्धि का निर्णय लिया गया है. इस वृद्धि के उपरांत महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई, 2023 से कुल 46% हो जाएगी. इसका लाभ 1 मार्च, 2024 (भुगतान अप्रैल, 2024) से मिलेगा. प्रदेश के समस्त शासकीय सेवकों को बधाई'