scorecardresearch
 

मंकीपॉक्स की वजह से भारत में हुई पहली मौत, UAE से लौटा था 22 साल का शख्स

Monkeypox in India: मंकीपॉक्स वायरस की वजह से भारत में पहली मौत की पुष्टि हो गई है. 22 साल का यह शख्स UAE से लौटा था. उसकी मौत शनिवार (30 जुलाई) को हुई थी. मौत के बाद उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. इसमें कंफर्म हुआ है कि मौत मंकीपॉक्स वायरस की वजह से हुई है.

Advertisement
X
भारत में मंकीपॉक्स से पहली मौत
भारत में मंकीपॉक्स से पहली मौत

Monkeypox in India: मंकीपॉक्स की वजह से भारत में पहली मौत की पुष्टि हो गई है. केरल में जिस 22 साल के शख्स की मौत हुई थी, उसको लेकर पुष्टि हो गई है, कि उसने मंकीपॉक्स वायरस की वजह से जान गंवाई. यह शख्स UAE से लौटा था.

Advertisement

शख्स की जान मंकीपॉक्स वायरस की वजह से गई है या नहीं, उसका पता लगाने के लिए सैंपल NIV पुणे भेजा गया था. वहां नतीजे पॉजिटिव आए हैं. इस शख्स की मौत केरल के Thrissur में 30 जुलाई को हुई थी.

मंकीपॉक्स को लेकर बढ़ती चिंता की वजह से केंद्र सरकार भी एक्शन में है. केंद्र ने एक टास्क फोर्स भी बना दी है. इसकी अध्यक्षता डॉक्टर वीके पॉल और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement