scorecardresearch
 

मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध केस आया सामने, मरीज को अस्पताल में किया गया आइसोलेट

विदेश से लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स वायरस के संदेह पर उसे अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. उसकी हालत स्थिर है और अस्पताल में उस पर करीबी नजर रखी जा रही है. मंत्रालय ने कहा कि देश ऐसे मामलों से निपटने के लिए तैयार है.

Advertisement
X
मंकीपॉक्स के संदेह में शख्स को आइसोलेट किया गया (Photo: Reuters)
मंकीपॉक्स के संदेह में शख्स को आइसोलेट किया गया (Photo: Reuters)

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में एक बयान में बताया कि विदेश से लौटे एक शख्स को मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) वायरस के संदेह पर अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. मंत्रालय के मुताबिक, शख्स की हालत इस समय स्थिर है और उसके नमूनों की जांच की जा रही है ताकि एमपॉक्स वायरस के बारे में पुष्टि की जा सके.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मामले को निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रबंधित किया जा रहा है और संपर्क ट्रेसिंग भी की जा रही है ताकि संभावित सोर्स का पता लगाया जा सके और इस मामले का आगे पड़ने वाले प्रभाव का आकलन किया जा सके.

यह भी पढ़ें: भारत में मंकीपॉक्स के मामलों में बढ़ोतरी का खतरा बहुत कम, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की बैठक

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा हैरानी की बात नहीं

मंत्रालय ने कहा कि इस मामले को लेकर "अतिरिक्त चिंता" की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह मामला नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) इस मामले को देख रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि देश ट्रैवल रिलेटेड ऐसे मामलों से निपटने के लिए तैयार है. साथ ही ऐसे मामलों की पहचान के लिए ट्रेसिंग चैनल स्थापित किया गया है.

Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का अलर्ट

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल के वायरस के प्रकोप को, अंतरराष्ट्रीय चिंता की सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में चिन्हित किया है. संगठन ने 14 अगस्त को इसका किया था. स्वास्थ्य संगठन ने इसका ऐलान तब किया है जब हाल ही में इस वायरस के नए वैरिएंट की पहचान की गई थी.

यह भी पढ़ें: Monkeypox: दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और केस, नाइजीरियन महिला संक्रमित; देश में अब तक 13 मामले...

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में मंकीपॉक्स के इस नए मामले को लेकर जनता में जागरूकता फैलाना और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की जरूरत है. सभी संबंधित विभाग और एजेंसियां अलर्ट पर हैं और हालात पर करीब से नजर रखी जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement