गुजरात और राजस्थान सहित पूरे भारत के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. मानसून अब देश के उत्तरी राज्यों की ओर आगे बढ़ गया है. देश भर में बारिश से संबंधित घटनाओं जैसे बिजली गिरने और डूबने से कई मौतें हुई हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश उन राज्यों में शामिल हैं, जहां रविवार को भारी बारिश हुई.
आईएमडी के मुताबिक सौराष्ट्र से सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के कारण गुजरात में बारिश हो रही है. अधिकारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण सूरत, भुज, वापी, भरूच और अहमदाबाद शहरों में जलभराव हो गया और निचले इलाकों में पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ, जिससे कुछ सड़कें और अंडरपास जलमग्न हो गए. सूरत जिले के पलसाना तालुका में सिर्फ दस घंटों में 153 मिमी बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक है.
गुजरात में अगले चार दिनों तक जारी रहेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में अगले चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. दक्षिण और मध्य गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी 2 जुलाई तक दिल्ली में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. 29 की सुबह मानसून के पहले दिन 228.1 मिमी बारिश हुई, जिसने राष्ट्रीय राजधानी को घुटनों पर ला दिया था. यह 1936 के बाद से जून महीने में सबसे अधिक बारिश थी, जिससे शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए और कई लोगों की जान चली गई.
#WATCH | Gujarat | Amid heavy rainfall that the city has witnessed, a road collapsed in the Shela area of Ahmedabad city. pic.twitter.com/kKIFHp1KlS
— ANI (@ANI) June 30, 2024
राजस्थान के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई. चुरू में सबसे अधिक 51.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि शहर में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. पिछले 24 घंटों में भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान श्री गंगानगर में 41.3 डिग्री दर्ज किया गया.
पूर्वी UP में बिजली गिरने से दो की मौत, सात घायल
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रविवार को बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक पुजारी समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, घटना दोपहर करीब 1 बजे की है जब इलाके में भारी बारिश हो रही थी. जब बिजली गिरी तो मंदिर के पुजारी राधेश्याम गिरी (50) समेत कुछ लोगों ने गोपलापुर गांव स्थित मंदिर में शरण ले रखी थी. दूसरी घटना में, राजनाथ कुशवाह (40) उस समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये जब वह अपने खेत में धान की बुआई कर रहे थे.
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: SDRF pulled out vehicles that were swept away in flood following heavy rain. pic.twitter.com/N4kS9jjnAM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 30, 2024
लोनावाला के भूशी डैम में महिला समेत 4 बच्चे डूबे
महाराष्ट्र में रविवार को पुणे के लोनावाला इलाके में भूशी डैम के बैकवाटर के पास लोग मस्ती कर रहे थे. तभी तेज बहाव की चपेट में आकर एक महिला और 4 बच्चे बह गए. पुलिस ने बताया कि बाद में महिला और 13 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया गया, जिनकी डूबने से मौत हो गई, जबकि 4 से 6 आयु वर्ग के तीन बच्चे लापता हैं. ये सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में रविवार को भारी भूस्खलन के कारण किश्तवाड़-पद्दर मार्ग अवरुद्ध हो गया, जबकि जम्मू संभाग में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली.
#UPDATE | Pune: One more body recovered and the rescue operations have been halted for today. The search and rescue will resume tomorrow morning: Pune Rural Police
— ANI (@ANI) June 30, 2024
(Video Source: Pune Rural Police) https://t.co/FiGBK4uVhN pic.twitter.com/5JzC6335XL
मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक देर रात या सुबह के समय जम्मू संभाग के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने की भविष्यवाणी की है, इसके बाद 4 से 7 जुलाई तक अधिकांश स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बारिश होगी. आईएमडी ने फ्लैश फ्लड, भूस्खलन और पत्थर गिरने की चेतावनी भी जारी की है. उत्तराखंड के हलद्वानी, रामनगर, देहरादून, हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, पटना और हैदराबाद में भारी बारिश के बाद कई सड़कों पर पानी भर गया.
जहानाबाद के एक अस्पताल में घुसा बारिश का पानी
बिहार के जहानाबाद में बारिश का पानी एक अस्पताल में घुस गया. आईएमडी ने अगले चार से पांच दिनों में उत्तर पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने यह भी कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आगे बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों में पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब के अधिक हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष क्षेत्रों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं.