scorecardresearch
 

मकान डूबे-गाड़ियां बहीं...जम्मू, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश से तबाही, 10 बड़े अपडेट

पहाड़ी इलाकों में अब बारिश हो रही है, कई जगह बादल फट (Cloud Burst) जाने की वजह से भारी नुकसान भी हुआ है. तो वहीं, मंगलवार को दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में बारिश होने से कई लोगों ने राहत की सांस भी ली. उत्तर भारत में मौसम का कैसा असर दिख रहा है, नज़र डालिए...

Advertisement
X
बारिश के कारण नदियों में उफान, बह गई गाड़ियां
बारिश के कारण नदियों में उफान, बह गई गाड़ियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बारिश के कारण उत्तर भारत में बुरा हाल
  • हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू में हालात खराब

उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में लगातार पड़ रही गर्मी के बीच मौसम (Weather) ने करवट ली है. पहाड़ी इलाकों में अब बारिश हो रही है, कई जगह बादल फट (Cloud Burst) जाने की वजह से भारी नुकसान भी हुआ है. तो वहीं, मंगलवार को दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में बारिश होने से कई लोगों ने राहत की सांस भी ली. उत्तर भारत में मौसम का कैसा असर दिख रहा है, नज़र डालिए...

1.    हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए, यहां छोटा कंडी नाला के पास स्कूटी-गाड़ियां धंस गईं. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों का करीब 25 सड़कों से संपर्क टूट गया. 

2.    हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, बादल फटने की घटनाओं की वजह से हालात खराब हैं. यहां केरू के पास बारिश के कारण पहाड़ दरक गया, जिसकी वजह से नेशनल हाइवे पर आवाजाही रुक गई. यहां चम्बा मार्ग पर भी बाढ़ जैसे हालात बने रहे. 

3.    उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल इलाके में बीते दिन लगातार बारिश होने के कारण जीवन अस्त-व्यस्त रहा. यहां बारिश के कारण ऐसे हालात बन गए कि सड़क मार्ग पर चलना काफी मुश्किल हो गया. बारिश के पानी के तेज़ बहाव में यहां एक गाड़ी भी बह गई. 

4.    हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश होने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने लोगों से नदी, नालों के पास ना जाने की सलाह दी है. बारिश के कारण कई इलाकों में भू-स्खलन भी हुआ है.  

5.    हिमाचल प्रदेश के ही भागसुनाग में बीते दिन की तस्वीरें सामने आई थीं. जहां बारिश के कारण नाला उफान पर आ गया था, यहां पास में एक पार्किंग में खड़ी गाड़ियां पानी के तेज़ बहाव में बह निकली थीं. 

Advertisement
धर्मशाला का ऐसा है हाल... (PTI)


6.    बारिश होने के कारण आवाजाही पर बड़ा असर पड़ा है. कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर सोमवार को घंटों तक का जाम देखा गया. इन दिनों पहाड़ी इलाकों में टूरिस्टों की भरमार है, ऐसे में मौसम का मिजाज बदलने से आवाजाही में दिक्कत आ रही है.

7.    उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश, बादल फटने के कारण हुए नुकसान के बाद केंद्र सरकार भी एक्टिव हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकारों को मदद का भरोसा दिया है.

8.    उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भी बादल फटने के कारण नुकसान हुआ है और लगातार हो रही बारिश के कारण आम लोगों को काफी दिक्कत हुई है. 

9.    पहाड़ी इलाकों से इतर दिल्ली और एनसीआर में लोगों को बारिश का लंबे वक्त से इंतज़ार था. मंगलवार को यहां दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने दस्तक दी और लोगों को गर्मी से राहत मिली. 

Advertisement

10.    इनके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीते दिनों बिजली गिरने के कारण 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई.

 

Advertisement
Advertisement