scorecardresearch
 

Monsoon Weather Updates: हिमाचल-उत्तराखंड में कुदरत का कहर, मुंबई में हाई टाइड तो कई राज्यों में बारिश की चेतावनी

Weather Forecast Latest Updates: उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश आफत बनकर आई है. बारिश और उसके कारण हुई दुर्घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Monsoon Rain, Floods, Thunderstorm alert in many states
Monsoon Rain, Floods, Thunderstorm alert in many states

Monsoon Rain And Weather Forecast Latest Updates: उत्तर भारत में मॉनसून के आगमन के साथ ही लोगों पर परेशानियों का अंबार टूट पड़ा है. कई राज्यों में भारी बारिश के कारण पड़े तबाही के निशान दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश आफत बनकर आई है. बारिश और उसके कारण हुई दुर्घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

उत्तराखंड और हिमाचल में तबाही
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में लैंडस्लाइड हो रही है. हिमाचल सरकार ने भूस्खलन और बाढ़ के चलते लोगों को यात्राएं स्थगित करने के लिए कहा है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके बाद कांगड़ा घाटी में 18 जुलाई तक लोगों को न जाने की सलाह दी गई है. ऐसा ही हाल उत्तराखंड का है.

कांगड़ा में बादल फटने के बाद जो तबाही आई, उसमें कई लोगों की मौत हो गई. इसमें पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह भी थे. बादल फटने के बाद मलबे के ढेर ने कई लोगों को गुम कर दिया. अभी भी कई लोगों की तलाश जारी है. हालांकि, कांगड़ा में जख्म अभी भरे नहीं है और खतरा भी अभी टला नहीं है. नदियों में उफान जारी है और बादलों की गड़गड़ाहट खौफ पैदा कर रही है.

Advertisement

मुंबई में अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार मुंबई समेत आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दोपहर 3 बजकर 44 मिनट के करीब 4 मीटर तक ऊंचे हाई टाइड आने की संभावना है. इसके मद्देनजर लोगों को समुंद्र तट से दूर रहने की हिदायत दी गई है. साथ ही प्रशासन भी इस पर नजर बनाए हुए है कि हाई टाइड से किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

दिल्ली में सुहावना रहेगा मौसम
दिल्ली में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में अगले 6 दिनों तक सामान्य बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद दिल्ली में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होगा. दिल्ली में एक जून से अब तक 65.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जबकि इस अवधि में बारिश का सामान्य औसत 147.2 मिलीमीटर है. राष्ट्रीय राजधानी में मानसून की पहली बारिश मंगलवार को हुई, जो तय तारीख (27 जून से) 16 दिन की देरी से आई.

राजस्थान में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कोटा, बारां, सिरोही, सवाईमाधोपुर, टोंक, बाडमेर, पाली, जालौर जिलों में कहीं-कहीं बादल गरजने और वज्रपात की आशंका जताई है. इन जिलों में भारी बारिश का भी अनुमान है.

Advertisement

यूपी-गुजरात में भी संकट
उत्तर प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है जबकि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे में भारी बरसात हुई है. वहीं, गुजरात में भी बाढ के हालात हैं. द्वारका में भारी बारिश के बाद स्थिति खराब है. कल्याणपुर गांव में बाढ़ के हालात हैं. 

बिहार के समस्तीपुर में शमशान और कब्रिस्तान भी डूबे
समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी उफान पर है. शमशान घाट और कब्रिस्तान सब बाढ़ के पानी मे डूब गए हैं. दाहसंस्कार और जनाजे को दफनाने के लिए भी भारी दिक्कत हो रही है. बूढ़ी गंडक के जलस्तर में रोज बढ़ोतरी हो रही है. समस्तीपुर में हाल ये है कि 70 साल पुराना लोहे का पुल कभी भी गिर सकता है. बूढ़ी गंडक नदी के खतरे के निशान से काफी ऊपर बहने के कारण पुल को खतरा पैदा हो गया है. मुजफ्फरपुर में भी नदी का पानी सैकड़ों घरों में घुस चुका है. शहरी क्षेत्र वाले इलाके शेखपुर में हालात खराब हैं.

आज इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, केरल, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश के आसार हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement