scorecardresearch
 

यूपी-बिहार में बारिश और राजस्थान में लू का अलर्ट, दिल्ली में पारा 43 डिग्री, जानें कब मिलेगी गर्मी से निजात

Monsoon Rain Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम दबाव के क्षेत्र का असर उत्तर भारत के राज्यों पर भी होगा. इसकी वजह से मॉनसून से पहले ही कई राज्यों बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
X
Heavy Rain In Mumbai (Photo Credit: Mangesh Ambre / India Today)
Heavy Rain In Mumbai (Photo Credit: Mangesh Ambre / India Today)

मौसम के सितम से दिल्ली वाले परेशान हैं. यहां का तापमान इस सीजन के चरम स्तर पर पहुंच गया है. बुधवार को दिल्ली के नजफगढ़ में पारा 43 डिग्री को पार कर गया. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अभी अगले दो दिनों तक धूल भरी हवाओं के साथ गर्मी अपना तेवर दिखाती नजर आ सकती है. राहत की बात इतनी है कि हफ्ते के अंत तक राजधानी में मौसम करवट ले सकता है और दिल्ली वालों को बारिश की बूंदों के साथ गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने ऐसी संभावना जताई है. 

Advertisement

दिल्ली में बुधवार को इस साल का सर्वाधिक 31.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम में औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है वीकेंड पर दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. 

आईएमडी के क्षेत्रीय निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, राजस्थान की ओर से धूल भरी हवाएं आ रही हैं. इनके शुक्रवार तक जारी रहने का अनुमान है. लेकिन बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव का क्षेत्र दिल्ली वालों को राहत दे सकता है. इसकी वजह से वीकेंड में राष्ट्रीय राजधानी में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान और प्रदूषण के स्तर के दोनों कम होने की संभावना है.

Advertisement

मुंबई में भारी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई में बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक देने की घोषणा की जिसके साथ ही मुंबई और उसके उपनगरों में सुबह भारी बारिश हुई. कुछ निचले इलाकों में जल भराव की खबरें भी हैं. शहर के कई हिस्सों और उपनगरों में सुबह बादल गरजने के साथ ही भारी बारिश हुई. आईएमडी ने मुंबई तथा उपनगरों में मध्यम बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

राजस्थान में लू की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजस्‍थान के कई जिलों में तेज गर्म हवाएं और लू चलने की चेतावनी जारी की है, प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है और इस दौरान सर्वाधिक तापमान गंगानगर में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पश्चिमी राजस्थान के ऊपर दबाव क्षेत्र बनने के कारण जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में अगले तीन-चार दिन 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिमी होगी और हवा के तेज गति के कारण आसमान में धूल भी छाई रहेगी. इधर, उदयपुर व कोटा संभाग के जिलों में आज भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. उदयपुर के आसपास के इलाकों में बीते चौबीस घंटे में भी कई जगह बूंदाबांदी भी हुई है.

Advertisement

कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना
IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम दबाव के क्षेत्र का असर उत्तर भारत के राज्यों पर भी होगा. इसकी वजह से मॉनसून से पहले ही कई राज्यों बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्‍ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के साथ-साथ इस सप्ताह यूपी, बिहार, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.

बिहार में बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट
बिहार के छपरा, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली और समस्तीपुर में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में बिहार में समय से पहले मॉनसून के पहुंचने की भी संभावना है.

 

Advertisement
Advertisement