मॉनसून की एंट्री के साथ ही पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक देश के तमाम राज्यों में हाहाकार मचा है. हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं तो वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के बीच केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा पर ब्रेक लगा है. उत्तर भारत में मॉनसून की बारिश से दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में मौसम सुहावना होने के साथ लोगों को चिपचिपाती और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं, राहत की बारिश अलग-अलग राज्यों में आफत भी बनी है. इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर उत्तराखंड में रेड अलर्ट और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मंडी में भूस्खलन के कारण लगा लंबा जाम
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली हाईवे के पास भूस्खलन हुआ है. जिसके कारण रूट पर लंबा ट्रैफिक जाम है.
Himachal Pradesh | Heavy rainfall in Mandi district leads to landslide on Chandigarh-Manali highway near 7 Mile; causes heavy traffic jam pic.twitter.com/GfFtAcR9O5
— ANI (@ANI) June 26, 2023
मंडी में फटा बादल तो कुल्लू में फ्लैश फ्लड
पहाड़ी इलाकों में लोगों को ज्यादा आफत झेलनी पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो मंडी के हनोगी मंदिर के पास अचानक आई बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-3 बंद हो गया. वहीं, कुल्लू में भारी बारिश से मौहल खड्ड में अचानक फ्लैश फ्लड आई. जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हिमाचल के मंडी में बादल फटने की दिल दहलाने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं.
भारी बारिश के चलते रुकी केदारनाथ यात्रा, उत्तराखंड के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बादल फटने के बाद मिट्टी, पानी, पत्थर और भारी मलबा जगह-जगह फैल गया है. तस्वीरों में ऊपर से आ रहा पानी का तेज बहाव साफ नज़र आ रहा है. बागी के सरकारी स्कूल में भी पानी भर गया है. फ्लैश की वजह से सभी सड़क बंद हो गईं हैं.
कुल्लू में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ के बीच करीब एक दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पहाड़ों के ऊपरी हिस्से से अचानक आई बाढ़ गाड़ियों को अपने साथ बहा ले गई. जेसीबी मशीन की मदद से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को पानी से बाहर निकाला गया. प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों और पर्यटकों से बरसात में सावधान रहने की अपील की है.
उत्तराखंड में भूस्खलन, चार धाम यात्रा पर संकट
उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की तस्वीरें सामने आ रही हैं. रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की वजह से सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. चमोली में बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है. बदरीनाथ धाम से चार किलोमीटर दूर ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर पानी के तेज बहाव के साथ बड़े-बड़े पत्थर आने से रास्ता बंद हो गया है, जिससे बदरीनाथ यात्रा भी रोक दी गई है.
अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें...
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और टिहरी और पौड़ी जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पहाड़ों के अलावा मैदानी इलाकों में भी मॉनसून की बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की पहली ही बारिश में सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आईं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पानी में डूब गया. हाईवे के आस-पास के इलाके भी जलमग्न नज़र आए. वहीं, यूपी के मुरादाबाद, फिरोजाबाद और बिजनौर से भी दो से तीन फुट तक सड़कों पर भरे पानी की तस्वीरें सामने आई हैं.
हिमाचल से उत्तराखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-यूपी में भी बरसेंगे बादल, जानें आज का मौसम
राजस्थान में भी बारिश से कई इलाके जलमग्न
राजस्थान में भी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव है. आईएमडी के अनुसार, श्री गंगानगर इलाके में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं, कई अन्य जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
#WATCH | Rajasthan: Severe waterlogging in several parts of Sri Ganganagar City following heavy rainfall.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 26, 2023
As per IMD, partly cloudy sky with the possibility of rain or thunderstorm or duststorm expected in Sri Ganganagar today. pic.twitter.com/TZ40s0Nz0Y
मॉनसून की बारिश में कई हादसे
मॉनसून की पहली ही बारिश में मुंबई में हादसों का सिलसिला शुरू हो गया. मुंबई में एक तीन मंजिला इमारत की बालकनी भरभराकर सड़क पर आ गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने मुंबई में आज भी भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Ghatkopar building collapse: Search and rescue operation has been completed. The bodies of the two missing people have been recovered.
— ANI (@ANI) June 26, 2023
(Morning visuals from the spot)#Mumbai pic.twitter.com/vyyC7vwkLm
असम में बाढ़ के हालात
असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और करीब पांच लाख लोग इसकी चपेट में हैं. ब्रह्मपुत्र समेत राज्य की प्रमुख नदियां अलग-अलग स्थानों पर खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.
#WATCH | The flood situation in Assam's Barpeta district is still grim as nearly 1.70 lakh people have been affected.
— ANI (@ANI) June 26, 2023
NDRF, SDRF, Fire & Emergency Services personnel are engaged in the rescue operations.
(Visuals from Barpeta district) pic.twitter.com/6G9nQ3gkjq
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिससे जलस्तर और बढ़ने की आशंका है.