Rainfall and Flood Updates: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश आफत बनकर बरस रही है. हिमाचल के मंडी जिले में भारी बारिश (Heavy Rains) के कारण अचानक से आई बाढ़ (Flood) से स्थिति बिगड़ गई है. वहीं, भूस्खलन के कारण चंबा, धर्मशाला समेत कई इलाकों में यातायात प्रभावित है. हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हाहाकार मचा है. दोनों पहाड़ी राज्यों के कई शहरों में भारी बारिश के कारण हालात बेकाबू हैं.
वहीं, लैंडस्लाइड यानी भूस्खलन ने सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार को थाम दिया है. जबकि कई नदियां उफान पर हैं. बेकाबू बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश के चंबा में रेलवे पुल ढह गया तो वहीं, मंडी में बादल फटा है. भारी बारिश के बीच देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भी बादल फटने की खबर है.
#WATCH Water enters a hotel located on Maldevta road in Dehradun following incessant rains in the area#Uttarakhand pic.twitter.com/msIlXPJcES
— ANI (@ANI) August 20, 2022
हिमाचल में भारी बारिश के बीच अचानक आई बाढ़ और कई जगहों पर भूस्खलन के कारण मंडी जिले की कई सड़कें अवरुद्ध हैं. बल्ह, सदर, थुनाग, मंडी और लामाथच में अचानक आई बाढ़ के बाद घरों और दुकानों में पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है. हिमाचल में बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है. एनडीआरएफ और राज्य आपदा प्रबंधन बल को अलर्ट किया गया है. मंडी के कुछ इलाकों में लोग फंस गए हैं, वहां एनडीआरएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.
उफनती नदी में फंसा युवक, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान
देहरादून के थानो-रायपुर रोड के बीच में पुल टूट गया. जिसमें एक व्यक्ति के फंसे होने की खबर एसडीआरएफ टीम को मिली तो तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सकुशल रेस्क्यू किया गया.
Himachal Pradesh | National Highway 5 closed at Kandaghat in Solan district due to landslide pic.twitter.com/zEkVZzXpuF
— ANI (@ANI) August 20, 2022
उत्तराखंड के देहरादून में लगातार बारिश से हालात खराब हैं. हाल ये है कि जौलीग्रांट हवाई अड्डे तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. एयरपोर्ट की सड़क पर नदी जैसा नजारा है. इसके अलावा टापकेश्वर महादेव मंदिर के पास बाढ़ जैसे हालात हैं. सड़कों पर पानी लबालब है. टोंस नदी में उफान से कई इलाकों में खतरा पैदा हो गया है. टापकेश्वर मंदिर के पास सड़कों पर सैलाब है. नदी का पानी मंदिर परिसर के अंदर तक हिलोरे मार रहा है.
#WATCH | Uttarakhand: Flash-flood-like situation due to incessant torrential rainfall at Tapkeshwar Mahadev temple in Dehradun pic.twitter.com/Q43inmiVht
— ANI (@ANI) August 20, 2022
नदी के तेज बहाव में पंजाब और हिमाचल के बीच इकलौता रेल लिंक भी ढह गया है. चक्की नदी में पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि अंग्रेजों के जमाने का ये पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया.
#WATCH | Himachal Pradesh: The railway bridge on Chakki river in Himachal Pradesh's Kangra district damaged due to flash flood, and collapsed today morning. The water in the river is yet to recede: Northern Railways pic.twitter.com/ApmVkwAkB8
— ANI (@ANI) August 20, 2022
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. IMD ने कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में भी बारिश का सिलसिला अभी नहीं थमेगा.
हरिद्वार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है गंगा
हरिद्वार में गंगा नदीं खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. खतरे का निशान 294 मीटर पर है और गंगा नदी 294.05 मीटर पर बह रही है. वाराणसी में भी गंगा उफान पर है. गंगा नदी का जलस्तर 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है.