संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की रणनीति में बड़ा बदलाव किया. सोनिया ने दोनों सदनों में पार्टी के बेहतर कामकाज के लिए दो ग्रुप का गठन किया है. ये ग्रुप रोजाना बैठक करेंगे और पार्टी की रणनीति बनाएंगे.
मॉनसून सत्र से पहले सोनिया के इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि इसी के साथ ये साफ हो गया है कि अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता बने रहेंगे. कयास लगाए जा रहे थे कि बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अब लोकसभा में किसी और को अपना नेता चुन सकती है. उधर, राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नेता होंगे.
लोकसभा ग्रुप में कौन से नेता?
इस ग्रुप में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन, डिप्टी नेता गौरव गोगोई, के सुरेश, मनीष तिवारी, शशि थरूर, रवनीत बिट्टू और मनिकम टैगोर को शामिल किया गया है.
राज्यसभा ग्रुप में कौन से नेता?
इस ग्रुप में राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, अंबिका सोनी, पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं.
कांग्रेस की पार्लियामेंट स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने पार्लियामेंट स्ट्रेटजी ग्रुप (PSG) की बैठक बुलाई थी. यह बैठक करीब एक घंटे चली थी. इस बैठक की अगुवाई खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे.
कांग्रेस ने मॉनसून सत्र के लिए फाइव प्वाइंट एजेंडा तय कर रखा है. इस एजेंडे के तहत कांग्रेस, किसान आंदोलन, पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि, मुद्रास्फीति, कोविड मिसमैनेजमेंट और बॉर्डर के मुद्दे को संसद में उठाएगी. मल्लिकार्जुन खड़गे अन्य विपक्षी दलों के साथ समन्वय करेंगे.
13 अगस्त तक चलेगा सत्र
मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने संसद का दौरा किया और सत्र की तैयारियों का जायजा लिया. स्पीकर ने जानकारी दी कि मॉनसून का सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा. इसमें 19 बैठक (कामकाज के दिन) होंगी. कोरोना के खतरे को देखते हुए मॉनूसन सत्र के लिए उसी हिसाब से तैयारियां की गई हैं. संसद में RT-PCR की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. ज्यादातर सांसद और स्टाफ ने कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है.