scorecardresearch
 

Monsoon Update: केरल के बाद अब मॉनसून का क्या होगा ट्रेंड, वेदर मैप में देखिए दिल्ली-मुंबई-चेन्नई-कोलकाता जैसे बड़े शहरों में कब पहुंचेगा

केरल में मॉनसून की एंट्री के बाद अब अन्य राज्यों में लोगों को मॉनसून का इंतजार हो रहा है. मौसम विभाग भी लगातार मॉनसून की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग मॉनसून के ट्रेंड को ट्रैक कर रहा है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
Monsoon Update (Representational Image)
Monsoon Update (Representational Image)

मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुरुवार को राहत की खबर आई. कल यानी 08 जून को केरल में मॉनसून की एंट्री हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की प्रगति पर निगरानी रखी जा रही है. मौसम विभाग अब अलग-अलग राज्यों में मॉनसून के पहुंचे की तारीख को ट्रैक कर रहा है. 

Advertisement

महाराष्ट्र में कब पहुंचेगा मॉनसून?
आईएमडी क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (मुंबई) के प्रमुख एस जी कांबले ने कहा कि मॉनसून की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में मॉनसून कब तक पहुंचेगा इसकी जानकारी मौसम विभाग दो से तीन दिनों के बाद दे सकेगा. बता दें, आमतौर पर महाराष्ट्र में मॉनसून 10 जून तक पहुंचता है और मुंबई में 11 जून तक पहुंचता है.

नीचे मैप में देखें किस राज्य में कब पहुंचता है मॉनसून

Weather Map
Weather Map 

मैप के मुताबिक, आमतौर पर 10 जून तक मॉनसून महाराष्ट्र पहुंच जाता है. इसके बाद आगे बढ़ते हुए 15 जून को ये गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार पर पहुंचता है. वहीं, 20 जून को ये गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश में दस्तक देता है. हालांकि, अभी मौसम विभाग ने इन राज्यों में मॉनसून के पहुंचने की कोई तारीख नहीं बताई है. मौसम विभाग लगातार मॉनसून की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. 

Advertisement

दिल्ली-मुंबई-चेन्नई-कोलकाता में कब पहुंचेगा मॉनसून?

बड़े शहरों के नाम मॉनसून पहुंचने की सामान्य तारीख
दिल्ली 30 जून
मुंबई 11 जून
चेन्नई 10 जून तक पहुंचने की संभावना
कोलकाता 10-11 जून

दिल्ली में कब तक आता है मॉनसून
मौसम विभाग की मानें तो पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आमतौर पर मॉनसून 30 जून तक पहुंचता है. इस साल केरल में मॉनसून देरी से आया है, लेकिन मौसम विभाग ने कहा है कि जरूरी नहीं कि बाकी राज्यों में भी मॉनसून देरी से पहुंचेगा. वहीं, चेन्नई की बात करें तो हो सकता है मॉनसून अगले दो से तीन दीन तक यहां पहुंच सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement