scorecardresearch
 

Monsoon update: दिल्ली-यूपी के कई हिस्सों में बारिश के आसार, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

Weather Updates: मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली और यूपी के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं. अगले कुछ घंटों में यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावनाएं हैं.

Advertisement
X
Monsoon Rain Alert, Weather Forecast Updates
Monsoon Rain Alert, Weather Forecast Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
  • यूपी के अलग-अलग हिस्सों में हो सकती है बारिश

Weather Forecast Updates: देश के कई राज्यों में इस वक्त मॉनसून (Monsoon) की बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और दिल्ली में बारिश के आसार हैं. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के दौरान रामपुर, मिलक, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, भजोई, बिजनौर, चांदपुर, चंदौसी, नजीबाबाद (यूपी) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि  अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों में आगे बढ़ सकता है. 

दिल्ली में भी बारिश के आसार
दिल्ली वासियों को भी आज उमस और गर्मी की राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग की जानकारी के शनिवार को बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का की संभावनाएं हैं.

बिहार में बाढ़ जैसे हालात
वहीं, दूसरी तरफ देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिहार के चंपारण में बाढ़ के हालात बने  हुए हैं. गंडक नदी से पानी छोड़ने के बाद गांवों में पानी घुसना शुरू हो गया है. पानी के कारण गांवों से कनेक्शन टूट गया है. हालांकि, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. सिर्फ घरों में ही नहीं बल्कि, सरकारी इमारतों में भी पानी भर गया है.  

Advertisement
Advertisement