
Monsoon Latest Updates: उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अगले तीन से चार दिन में ओडिशा, झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है. IMD के अनुसार अनुकूल मौसमी परिस्थितियों की वजह से दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के अगले 4-5 दिन में दक्षिण राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र को छोड़कर पूरे देश में छाने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon) अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है. अगले दो दिन में पश्चिम बंगाल और झारखंड के सभी इलाकों तक मॉनसून पहुंच जाएगा. बिहार और झारखंड में आज (12 जून) को मॉनसून दस्तक देगा. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में मॉनसून पूर्णिया के रास्ते प्रवेश करेगा. जिसकी संभावित तारीख 13 जून थी लेकिन तय समय से एक दिन पहले यानी 12 जून को ही पहुंचने की उम्मीद है.
बिहार में 3 दिन बारिश का अलर्ट
बिहार के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 15 जून तक जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जताया है. बता दें कि मॉनसून की एंट्री से पहले ही बिहार के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने सोमवार तक तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Bihar: Rain lashes parts of Patna city.
— ANI (@ANI) June 12, 2021
India Meteorological Department (IMD) has predicted thunderstorm with rain in the city for the next 3 days pic.twitter.com/Q5F3wxP4v9
उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर भारत (North India) में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ईस्टर्न यूपी के लिए ऑरेंज जबकि दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब-हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में 14-15 जून को मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है.
In North India including Punjab, Haryana, Delhi, Southwest monsoon will arrive by June 14-15. It has already advanced into remaining parts of NW Bay of Bengal, Odisha, West Bengal, Jharkhand & Bihar today. Tomorrow it will cover UP & MP: RK Jenamani, senior scientist, IMD pic.twitter.com/cRmrXgKaX8
— ANI (@ANI) June 12, 2021
दिल्ली में 15 जून तक दस्तक दे सकता है मॉनसून
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार समय से पहले मॉनसून पहुंच सकता है. इस साल सामान्य तारीख से 12 दिन पहले यानी 15 जून को मॉनसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2008 में भी मॉनसून 15 जून को दिल्ली पहुंचा था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मॉनसून के समय से पहले आने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं.
दिल्ली में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने और झोंके वाली हवा के साथ हल्की या मध्यम बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग ने 15 जून तक दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
यूपी में प्री मॉनसून एक्टिविटी, कई इलाकों में बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम करवट ले रहा है और राज्य के अधिकतर जिलों में प्री मॉनसून एक्टिविटी जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में आज (12 जून) हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यूपी के कासगंज, देवबंद, नजीबाबाद, सहारनपुर, चांदपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, चंदौसी, बिलारी और आस-पास के इलाकों में आज (शनिवार) मौसम का मिजाज बदला और बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी में मॉनसून अगले 2-3 दिन में दस्तक दे सकता है. दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, बिहार होते हुए पूर्वांचल के रास्ते यूपी में दाखिल हो सकता है.
मध्य प्रदेश में एक हफ्ते पहले ही मॉनसून की दस्तक
भारत मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून अपने सामान्य समय से सात दिन पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश में पहुंच गया है. जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग, भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी. के. साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है.
(दिल्ली से कुमार कुणाल के इनपुट के साथ)