scorecardresearch
 

बंगाल और ओडिशा में आसमान से बरसी मौत, बिजली गिरने से 5 जिलों में 9 ने गंवाई जान

पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 5 जिलों में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 घायल हो गए हैं. बंगाल में जहां 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं ओडिशा में 5 लोग मारे गए हैं.

Advertisement
X
भारी बारिश की वजह से लगाातार हो रहे हैं हादसे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारी बारिश की वजह से लगाातार हो रहे हैं हादसे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिजली गिरने से बंगाल में 4 लोगों की मौत
  • ओडिशा में 5 लोग मारे गए

पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) के 5 जिलों में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बंगाल में जहां 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं ओडिशा में 5 लोग मारे गए हैं. बंगाल के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम में बिजली गिरने (lightning strikes) से दो की मौत हुई है, जबकि पूर्व वर्धमान में एक महिला समेत दो की मौत हो गई है. इनके अलावा यहां 7 लोग घायल हुए हैं. ये सभी एक खेत में काम करते हैं.

Advertisement

बंगाल के 7 जिलों में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हुगली, पूर्व और पश्चिमी मेदिनीपुर, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, बीरभूम और पश्चिम वर्धमान में बाढ़ से हालात बदतर हो चुके हैं. अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार रात से यहां लगातार बारिश हो रही है. शनिवार सुबह कुछ राहत मिली थी, लेकिन उसके बाद शाम को फिर से यहां तेज बारिश शुरू हो गई है, जिस कारण हालात बद से बदतर हो गए हैं.

बंगाल में बाढ़ की वजह से अब तक कम से कम 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग विस्थापित हुए हैं.

ये भी पढ़ें-- आसमान से गिरी बिजली, खाक हो गए लोग, UP-राजस्थान-MP में 73 की मौत

ओडिशा में भी हालात खराब

बंगाल के अलावा ओडिशा में भी बारिश ने तबाही मचाई है. यहां के तीन जिलों में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं. ये मौतें मयूरभंज, भद्रक और बालासोर में हुई हैं. पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब ये सभी धान की खेती कर रहे थे. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement

इसके अलावा पुलिस का ये भी कहना है कि बालासोर के कसाबजयपुर गांव में खेती करते वक्त एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई है. इस हादसे के बाद गांव में तनाव भी बढ़ गया है क्योंकि गांववालों ने पुलिस को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया. ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हैं.

 

Advertisement
Advertisement