scorecardresearch
 

राजस्थान से शुरू हुई मॉनसून की विदाई, इन राज्यों में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, जानें IMD का अपडेट

देश में राजस्थान से मॉनसून की विदाई की शुरुआत हो गई है. वहीं, मौसम विभाग ने 24 सितंबर को गोवा और कर्नाटक में रेड अलर्ट, महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट, वहीं गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

देश में मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज से पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून की वापसी की घोषणा की है. यह वार्षिक प्रक्रिया मॉनसून की विदाई और ठंड के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है. मौसम विभाग देश में मॉनसून की विदाई का घोषणा तब करता है, जब किसी क्षेत्र में लगातार कम से कम पाच दिनों तक बारिश बंद रहती है. इसके अलावा निचले क्षोभमंडल (850 hPa और उससे नीचे) में एक एंटीसाइक्लोन बनना चाहिए. वहीं उपग्रह जल वाष्प इमेजरी और टेफिग्राम में नमी की मात्रा कम दिखनी चाहिए. 

मॉनसून की विदाई का काउंटडाउन शुरू

पश्चिमी राजस्थान से शुरुआती वापसी के बावजूद, आने वाला कम दबाव वाला सिस्टम (LPS) भारत के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ इलाकों से मॉनसून की विदाई में देरी कर सकता है. इस LPS के प्रभाव के कारण इन क्षेत्रों में मॉनसून के कुछ और दिनों तक रुकने की उम्मीद है. हालांकि, IMD का अनुमान है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक मॉनसून धीरे-धीरे पूरे देश से वापस लौटना शुरू हो जाएगा. 

IMD का अनुमान

मॉनसून के खत्म होने का कृषि, जल संसाधन प्रबंधन और आपदा तैयारी सहित विभिन्न क्षेत्रों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है. किसान खासकर खरीफ सीजन से रबी फसलों की तरफ बढ़ते समय इन घटनाओं पर बारीकी से नजर रखते हैं. देश में मॉनसून की विदाई होने के संकेत मिलने लगे हैं, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग बारिश के पैटर्न देखे गए हैं, जिसका असर कृषि उत्पादन और जलाशयों के स्तर दोनों पर पड़ा है. 

Advertisement

कल कैसा रहेगा मौसम?

देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने 24 सितंबर को गोवा और कर्नाटक में रेड अलर्ट, महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट, वहीं गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है. 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकणी और गोवा, तटीय कर्नाटक और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है.

इसके अलावा मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.

Live TV

Advertisement
Advertisement