scorecardresearch
 

देश का मिजाज: शाह, योगी या गडकरी, बीजेपी में कौन है मोदी का सबसे सक्षम विकल्प

देश का मिजाज बताता है कि पीएम मोदी के बाद अमित शाह ही उनके सबसे मजबूत विकल्प बन सकते हैं. दूसरे नंबर पर सीएम योगी को रखा गया है और तीसरे नंबर पर नितिन गडकरी हैं.

Advertisement
X
बीजेपी में कौन है मोदी का सबसे सक्षम विकल्प
बीजेपी में कौन है मोदी का सबसे सक्षम विकल्प
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सर्वे में पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेता, 63% संतुष्ट
  • NDA के कामकाज से 59 फीसदी लोग हैं खुश
  • चुनाव हुए तो फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी NDA

देश में अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो कौन अपनी सरकार बनाएगा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए इंडिया टुडे-सी वोटर ने एक व्यापक सर्वे किया है और यह भी समझने का प्रयास किया है कि कौन सबसे लोकप्रिय पीएम रहेगा. इन दोनों ही सवालों के जवाब बीजेपी के फेवर में आए हैं. सर्वे के मुताबिक सरकार भी NDA की बन रही है और सबसे लोकप्रिय भी पीएम मोदी बताए गए हैं. लेकिन अगला सवाल ये है कि पीएम मोदी के बाद कौन? बीजेपी में कौन है मोदी का सबसे सक्षम विकल्प?

Advertisement

अब इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे ने पाया कि पीएम मोदी के बाद लोगों के मन में देश के गृह मंत्री अमित शाह सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. उनके पक्ष में 24 फीसदी वोट पड़े हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी 23 फीसदी लोग पीएम मोदी का सक्षम विकल्प मानते हैं. सर्वे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी मोदी का विकल्प माना गया है. उन्हें 11 प्रतिशत लोग ने अपनी पसंद बताया है. लेकिन इस रेस में सबसे आगे अमित शाह हैं और दूसरे नंबर पर योगी आदित्यनाथ चल रहे हैं.

वहीं बात जब देश के अगले पीएम की आती है तो उस मामले में भी नरेंद्र मोदी काफी आगे चल रहे हैं. देश के 53 फीसदी लोग मानते हैं कि वे ही सबसे उपयुक्त पीएम रहेंगे. वहीं 7 प्रतिशत ने अपना वोट राहुल गांधी को दिया है. 6 फीसदी वोट योगी आदित्यनाथ को भी पड़ा है और 4 फीसदी अमित शाह को इस कैटेगरी में देखते हैं. लेकिन अभी के लिए सर्वे में पीएम मोदी ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय और प्रभावशाली नेता माने गए हैं.

Advertisement

India Today Hindi मैगजीन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

उनके कामकाज पर भी लोगों ने अपना मत दिया है. सर्वे के मुताबिक 63 फीसदी लोग पीएम मोदी के काम को अच्छा मानते हैं, वहीं औसत बताने वाले 15 फीसदी हैं और खराब बताने वाले 21 प्रतिशत हैं. इसके बाद अगला सवाल NDA के कामकाज को लेकर भी पूछा गया. आखिर इस सरकार से कितने लोग संतुष्ट हैं? अभी के लिए 59 फीसदी लोग मानते हैं कि मोदी सरकार का कामकाज संतोषजनक है, वहीं 26 प्रतिशत उनके काम से खुश नहीं हैं.

बात सरकार की सबसे बड़ी विफलताओं पर भी हुई है. सर्वे बताता है कि मोदी सरकार की तीन सबसे बड़ी विफलताएं- महंगाई, बेरोजगारी और किसान आंदोलन हैं. यहां भी महंगाई सरकार का सबसे बड़ा फेलियर रहा है क्योंकि 25 प्रतिशत लोग इसे अपना मुद्दा मानते हैं. दूसरे नंबर पर बेरोजगारी है जिसे 14 फीसदी लोग सरकार की फेलियर मानते हैं. किसान आंदोलन को 10 प्रतिशत लोगों ने सरकार की विफलता माना है.

इंडिया टुडे-सी वोटर सर्वे की हाइलाइट ये रही कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो NDA को 296 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी कि एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बन सकती है. वहीं UPA दूसरा बड़ा दल रहेगा लेकिन उसे 127 सीटों से संतुष्ट रहना पड़ेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement