कोरोना महामारी ने लगभग एक साल तक दुनिया को प्रभावित किया और पूरी दुनिया को कल्पना से परे बदल दिया है. ऐसे में भारत को कोरोना महामारी से बाहर निकालने में मोदी सरकार का कामकाज कैसा रहा? इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स द्वारा आयोजित मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे में इन सवालों के जवाब मिले हैं. इस सर्वे में 23 फीसदी लोगों ने पीएम के काम को आउटस्टैंडिंग बताया, जबकि 50 फीसदी वो लोग थे जिन्हें पीएम का काम अच्छा लगा. 18 फीसदी ने पीएम के काम को औसत बताया, जबकि 7 फीसदी ने खराब और 2 फीसदी ने बहुत खराब बताया.
आजतक-कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड के सर्वे के मुताबिक देश में 74 फीसदी लोग मोदी के कामकाज को या तो बहुत अच्छा या फिर अच्छा मानते हैं. सर्वे में जनता से पूछा गया कि प्रधानमंत्री के तौर पर आप नरेंद्र मोदी के कामकाज को कैसे आंकते हैं? इसके जवाब में 30 फीसदी लोगों ने कहा- बेहतरीन, जबकि 44 फीसदी अन्य लोगों ने मोदी का प्रदर्शन पीएम के रूप में अच्छा बताया है. इस तरह से 74 फीसदी लोग पीएम मोदी के कामकाज से खुश हैं जबकि अगस्त 2020 में यह आंकड़ा 78 फीसदी था.
हालांकि सर्वे के अनुसार कोरोना काल में केंद्र से राज्य सरकारों के काम ज्यादा बेहतर रहे हैं. राज्यों के काम को (आउटस्टैंडिंग-20%), अच्छा (50%), औसत (20%), खराब (7%) और बहुत खराब (2%) लोगों ने बताया. वहीं, केंद्र के काम को (आउटस्टैंडिंग-20%), अच्छा (47%), औसत (22%), खराब (8%) और बहुत खराब (2%) आंका गया है.
मूड ऑफ द नेशन (MOTN) पोल में भाग लेने वाले 85 फीसदी लोगों ने कहा है कि उनकी आर्थिक स्थिति कोविड -19 महामारी के कारण खराब हुई. 66 फीसदी लोगों ने माना कि उनकी आमदनी कम हुई है. 19 फीसदी लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा.
हालांकि मोदी सरकार का जादू अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अगर आज चुनाव होते हैं तो NDA को 321 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए 100 के अंदर सिमट सकती है. उसके खाते में 93 सीटें जाने का अनुमान है. जबकि अन्य के खाते में 129 सीटें जाने का अनुमान है.
वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 43 फीसदी, यूपीए को 27 फीसदी और अन्य को 30 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
'मूड ऑफ द नेशन' ओपिनियन पोल के दौरान देशभर में कुल 12,232 लोगों से बातचीत की गई. जिसमें कुछ लोगों से फोन पर बात हुई तो कुछ लोगों से सीधे संपर्क कर (फेस-टू-फेस) सर्वे से जुड़े सवाल के जवाब लिए गए. यह सर्वे देश भर में 3 से 13 जनवरी 2021 के बीच हुआ था.