आजतक/इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर देश के सियासी मिजाज को भांपने के लिए सर्वे किया. जिसमें एनडीए सरकार के कामकाज से लेकर विपक्षी दलों तक के बारे में पूछे गए सवालों का लोगों ने जवाब दिया. इस सर्वेक्षण में कुल 1 लाख 40 हजार 917 लोगों ने हिस्सा लिया. जिन्होंने आज के समय में लोकसभा चुनाव कराने की स्थिति में एनडीए को एक बार फिर बहुमत दिया. वहीं यूपीए को महज 153 सीटें ही दीं.
सर्वे के दौरान हिस्सा लेने वाले लोगों से सबसे बेहतर और पसंदीदा मुख्यमंत्री को लेकर भी सवाल पूछा गया. जिसमें योगी आदित्यनाथ को अधिकांश लोगों ने बेहतर सीएम का बताया. वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहे. दरअसल, सर्वे में 39 फीसदी लोगों ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को सबसे बेहतर मुख्यमंत्री माना, जबकि 16 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल को और सात-सात फीसदी लोगों ने ममता बनर्जी व एमके स्टालिन को बेहतर मुख्यमंत्री माना.
इस दौरान बेहतर प्रधानमंत्री कौन है, इसको लेकर भी सवाल पूछा गया. जिसमें 47 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को सबसे बेहतर पीएम माना. वहीं 16 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वापजेपी, 12 फीसदी लोगों ने इंदिरा गांधी और 8 फीसदी लोगों ने मनमोहन सिंह को बेहतर मुख्यमंत्री बताया. इससे साफ है कि लोगों के बीच नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सबसे अधिक है.
इसके अलावाल 9 साल सत्ता में रहने वाली मोदी सरकार के कामकाज को 67 फीसदी लोगों ने संतोषजनक बताया. अगस्त 2022 के सर्वे के मुकाबले इस आंकड़े में 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. अगस्त 2022 में हुए सर्वेक्षण के मुताबिक 37 प्रतिशत लोग एनडीए के कामकाज से असंतुष्ट थे, लेकिन ये आंकड़ा घटकर अब 18 प्रतिशत रह गया है.
सर्वे में 67 प्रतिशत लोगों ने एनडीए के कामकाज को बहुत अच्छा और 11 प्रतिशत लोगों ने अच्छा बताया. जबकि 18 प्रतिशत लोगों ने खराब बताया है. लोगों ने कोरोना से लड़ाई में जीत को मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि माना है. 20 प्रतिशत लोगों ने कोरोना से निपटने में बड़ी सफलता बताया है. जबकि अनुच्छेद 370 हटाना को 14 प्रतिशत, राम मंदिर निर्माण को 11 प्रतिशत और जन कल्याण योजना को 8 प्रतिशत लोगों ने सफलता बताया है.
एनडीए की सबसे बड़ी असफलता?
यह पूछे जाने पर कि एनडीए सरकार की सबसे बड़ी विफलता क्या है, इसके जवाब में 25 प्रतिशत लोगों ने महंगाई को एनडीए की सबसे बड़ी विफलता बताई है. वहीं बेरोजगारी को 17 फीसदी, कोविड-19 से निपटना 8 फीसदी और आर्थिक विकास को 6 फीसदी लोगों ने बड़ी अफलता बताया है.
विपक्ष में कांग्रेस का कामकाज से कितने खुश?
लोगों से बतौर विपक्ष कांग्रेस के कामकाज को लेकर भी पूछा गया है. इसमें 19 प्रतिशत ने बहुत अच्छा, 15 प्रतिशत ने अच्छा, 19 प्रतिशत ने औसत और 25 प्रतिशत ने खराब बताया है. भारत जोड़ो यात्रा के बारे में भी लोगों ने राय दी है. 29 प्रतिशत लोगों ने इसे जनता से जुड़ने के लिए अच्छा फैसला बताया है. 37 प्रतिशत ने पार्टी को मजबूत करने के लिए ठीक बताया है. 13 प्रतिशत ने राहुल गांधी की छवि में सुधार के लिए कदम बताया है. वहीं, 9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.