scorecardresearch
 

BJP में मोदी का विकल्प कौन? कितने लोग राहुल गांधी को अगला PM बताते हैं? MOTN सर्वे की 10 बड़ी बातें

India Today MOTN Survey: कितने लोग प्रधानमंत्री मोदी को अगला प्रधानमंत्री मानते हैं? कितने राहुल गांधी के पक्ष में हैं? एनडीए सरकार की तीन बड़ी विफलताएं कौन सी हैं? आज लोकसभा चुनाव हों तो एनडीए को कितनी सीटें मिलेंगी? ऐसे ही 10 सवालों के जवाब...

Advertisement
X
चुनावी राज्यों में पीएम मोदी की सबसे ज्यादा लोकप्रियता यूपी में है. (फाइल फोटो-PTI)
चुनावी राज्यों में पीएम मोदी की सबसे ज्यादा लोकप्रियता यूपी में है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी सरकार के काम से 59% लोग संतुष्ट
  • राम मंदिर, 370 अब बड़ी उपलब्धि नहीं

India Today MOTN Survey: देश में आज लोकसभा चुनाव हो तो कौन सरकार बनाएगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीजेपी में विकल्प कौन है? कितने लोग राहुल गांधी को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखते हैं? और मोदी सरकार की तीन बड़ी विफलताएं कौनसी हैं? ऐसे ही कई सारे सवालों पर 'देश का मिजाज' जानने के लिए इंडिया टुडे-सी वोटर ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में कुछ बातें मोदी सरकार के फेवर में आई हैं, तो कुछ ऐसी बातें भी हैं जो सरकार की चिंता बढ़ा सकती हैं. जानें- इस सर्वे से निकलकर सामने आईं 10 बड़ी और खास बातें....

Advertisement

1. मोदी सरकार के काम से कितने लोग संतुष्ट?

सर्वे में शामिल 59 फीसदी लोग मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं जबकि 26 फीसदी लोग काम से खुश नहीं हैं. सर्वे के मुताबिक 63 फीसदी लोग पीएम मोदी के काम को अच्छा मानते हैं, वहीं औसत बताने वाले 15 फीसदी हैं और खराब बताने वाले 21 प्रतिशत हैं.

2. अगला प्रधानमंत्री कौन?

अगले प्रधानमंत्री के तौर पर भी 52.5 फीसदी लोग नरेंद्र मोदी का ही नाम लेते हैं. सिर्फ 6.8 फीसदी ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. वहीं, 5.7 फीसदी लोग योगी आदित्यनाथ, 3.5 फीसदी अमित शाह और 3.3 फीसदी प्रियंका गांधी को अगला प्रधानमंत्री बताते हैं.

3. चुनावी राज्यों में पीएम मोदी कितने लोकप्रिय?

चुनावी राज्यों में पीएम मोदी की सबसे ज्यादा लोकप्रियता उत्तर प्रदेश में है. यहां 75 फीसदी लोग पीएम मोदी के काम से संतुष्ट हैं. दूसरे नंबर पर मणिपुर हैं, जहां 73 प्रतिशत लोग उनसे खुश हैं. गोवा के 67 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के काम को अच्छा बताया है. जबकि, उत्तराखंड में 59 प्रतिशत लोग हैं. पंजाब में पीएम मोदी की रेटिंग सबसे कम है. वहां सिर्फ 37 प्रतिशत लोग ही उनके काम से खुश हैं.

Advertisement

सर्वे की ये खबर भी पढ़ें--

4. राम मंदिर, 370 कितनी बड़ी उपलब्धि?

अयोध्या में राम मंदिर का बनना और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का हटना अब मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि नहीं है. सर्वे में शामिल सिर्फ 15.7 प्रतिशत लोग ही राम मंदिर को सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं. जबकि, सिर्फ 12 प्रतिशत लोगों को ऐसा लगता है कि कश्मीर से धारा 370 हटाना सबसे बड़ी उपलब्धि रही.

India Today Hindi मैगजीन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

5. मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलताएं?

सर्वे बताता है कि मोदी सरकार की तीन सबसे बड़ी विफलताएं- महंगाई, बेरोजगारी और किसान आंदोलन हैं. यहां भी महंगाई सरकार का सबसे बड़ा फेलियर रहा है क्योंकि 25 प्रतिशत लोग इसे अपना मुद्दा मानते हैं. दूसरे नंबर पर बेरोजगारी है जिसे 14 फीसदी लोग सरकार की फेलियर मानते हैं. किसान आंदोलन को 10 प्रतिशत लोगों ने सरकार की विफलता माना है.

Advertisement

6. सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन?

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सबसे लोकप्रिय हैं. ओडिशा के 71 फीसदी लोग उनके कामकाज से संतुष्ट हैं. दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं, जिनके काम से 69.9 फीसदी लोग संतुष्ट हैं. तीसरे पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन हैं. स्टालिन से 67.5 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं.

7. बीजेपी के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन?

सर्वे के मुताबिक, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ही बीजेपी के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनकी रेटिंग 50 प्रतिशत से ऊपर है. सर्वे में हिमंता बिस्वा सरमा के काम से 56.6 प्रतिशत लोग खुश हैं. गुजरात, उत्तराखंड, यूपी और एमपी के मुख्यमंत्री की रेटिंग 40% से ऊपर है. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत की रेटिंग सबसे कम है. उनके कामकाज से सिर्फ 27.2% लोग ही खुश हैं.

8. मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से किसे फायदा?

ज्यादातर लोग इस बात को मानते हैं कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से बड़े कारोबारी घरानों को फायदा हुआ है. सर्वे में शामिल 47.7 प्रतिशत लोगों का मानना है कि एनडीए सरकार की आर्थिक नीतियों से बड़े कारोबारियों को फायदा हुआ है. जबकि, सिर्फ 7.6 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं जो मानते हैं कि छोटे कारोबारियों को भी फायदा हुआ है. सर्वे के मुताबिक, 45 प्रतिशत लोग मानते हैं कि देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है.

Advertisement

9. बीजेपी में कौन है मोदी का विकल्प?

सर्वे ने पाया कि पीएम मोदी के बाद लोगों के मन में देश के गृह मंत्री अमित शाह सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. उनके पक्ष में 24 फीसदी वोट पड़े हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी 23 फीसदी लोग पीएम मोदी का सक्षम विकल्प मानते हैं. सर्वे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी मोदी का विकल्प माना गया है. उन्हें 11 प्रतिशत लोग ने अपनी पसंद बताया है. 

10. आज लोकसभा चुनाव हों तो NDA को कितनी सीटें?

सर्वे में सामने आया कि आज अगर लोकसभा चुनाव हो जाए तो एनडीए के खाते में 296 सीटें आएंगी. वहीं यूपीए के खाते में 126 सीटें तो, अन्य के पास 120 सीटें जाने का अनुमान है. वहीं अगर लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी की बात की जाए तो यहां एनडीए को 67 सीटें, सपा को 10, बसपा को 2 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है.

Download Hindi India Today Hindi magazine here - URL: https://bit.ly/ITHINDIDOWNLOAD

 

Advertisement
Advertisement